आजमगढ़: कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर पूरी दुनिया में लॉक डाउन जैसे हालात है. वहीं सीएम योगी ने यूपी के 16 जिलों को 25 मार्च लॉक डाउन करने का आदेश दिया था, जिसमें आजमगढ़ का भी नाम शामिल है. वहीं डीएम नागेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा है कि लॉक डाउन का पालन न करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: सीएम योगी की जनता से दोबारा अपील, लॉकडाउन को गंभीरता से लें
इसके साथ ही जनपद के सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम, धार्मिक कार्यक्रम, खेल, पूजा-पाठ पर रोक लगा दी गई है. साथ ही सभी लोगों से निवेदन किया जा रहा है कि वह अपने घरों पर रहे यदि किसी भी व्यक्ति को विशेष परिस्थितियों में छोटे वाहन की जरूरत पड़ती है तो जिला प्रशासन इसकी व्यवस्था करेगा. जिलाधिकारी का कहना है कि यदि कोई भी व्यक्ति जिला प्रशासन के निर्देशों की अवहेलना करेगा, तो उसके विरुद्ध 188 के तहत मुकदमा दर्ज करके कड़ी कार्रवाई की जाएगी.