आजमगढ़: जनपद के किशनपुर में बनाई गई गोशाला में गायों की मौत के बाद प्रशासन जाग गया है. इस मामले में लापरवाही बरतने वाले तीन सफाई कर्मचारियों को जिलाधिकारी ने निलंबित किया है.
- किशनपुर में बनी गोशाला में बीते दिनों बारिश-आंधी के कारण मड़ई गिर गई थी.
- इससे गोशाला में 24 से अधिक पशु घायल हुए थे.
- इसमें से कई पशुओं की मौत भी हो चुकी है.
- जिला प्रशासन ने मामले का संज्ञान लेते हुए गोशाला का निरीक्षण किया.
- निरीक्षण के साथ ही तीन सफाई कर्मचारियों को निलंबित भी किया.
- साथ ही गोशाला में व्यवस्था सुधार करने के निर्देश दिए.
जिन पशुओं की मौत हुई है वो चारे के अभाव में नहीं हुई है, बल्कि लगातार बारिश होने के कारण मड़ई गिर जाने के हुई है. लापरवाही बरतने वाले सफाई कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है. पशुओं के लिए भूसा और चारे का भी प्रबंध किया गया. पशुओं के लिए दो अतिरिक्त सेड और नाद की भी व्यवस्था कर दी गई है.
-नागेंद्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी