आजमगढ़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में लॉकडाउन किए जाने के बाद किसानों को किसी तरह की समस्या ना होने पाए इसके लिए आजमगढ़ के डीएम नागेंद्र प्रताप सिंह ने जनपद में 68 क्रय केंद्र बनाने का निर्णय लिया है. ये क्रय केंद्र 15 अप्रैल से खुल जाएंगे.
डीएम नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि 15 अप्रैल से 68 क्रय केंद्र खोले जा रहे हैं, जिसके जरिए किसान तय कीमत पर अपने गेहूं को बेंच सकेंगे. डीएम ने बताया कि इन क्रय केंद्रों पर गेहूं अधिक से अधिक खरीद हो सकेगी. साथ ही किसानों को हारवेस्टिंग में किसी तरह की समस्या ना हो, इसके लिए सबसे ज्यादा हार्वेस्टर मशीनों को आजमगढ़ में परमिशन दिए गए हैं. डीएम ने जिले के किसानों से अपील करते हुए कहा कि हार्वेस्टिंग के दौरान भी किसान सोशल डिस्टेंस का पालन करें, ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
डीएम ने बताया कि धान की फसल वाले किसानों के 10 करोड़ बकाया हैं, उन सभी किसानों को 10 अप्रैल तक पैसे उनके खाते में डालने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है. डीएम ने अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 10 अप्रैल तक किसानों के खाते में पैसा नहीं पहुंचा, तो दोषी अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
बता दें, डीएम द्वारा बनाया गया 68 क्रय केंद्र में खाद्य विभाग के 20 केंद्र, पीसीएफ के 43 और यूपी एग्रो के 3 व एफसीआई के 2 केंद्र बनाए गए हैं.