आजमगढ़: आजमगढ़ के जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने सनई (जूट) उत्पादकों के लिए सराहनीय पहल करते हुए इन्हें बाजार से जोड़ने के लिए अभियान चलाया हुआ है. इस अभियान के तहत 3,000 से अधिक उत्पादक चिन्हित किए गए हैं. इनके लिए आजमगढ़ जनपद में लघु सीमांत उद्योग की तरफ से एक फैक्ट्री की भी स्थापना की जाएगी.
जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद के कप्तानगंज अहिरौला अतरौलिया पवई रानी की सराय के क्षेत्रों में जो किसान समय का उत्पादन करते हैं. इनके लिए जनपद में एक फैक्ट्री की भी स्थापना की जाएगी. जहां पर इनके कच्चे माल से जूट के बैग के साथ अन्य वस्तुएं तैयार की जाएंगी, जिससे एक बाजार मिल सके.
उन्होंने बताया कि सनई का उत्पादन करने वाले किसान लाभान्वित हो सके. किसान फार्मर प्रोड्यूसर के लोग अपने पदाधिकारी चुनेंगे और निश्चित रूप से इसका फायदा स्थानीय किसानों को होगा.