आजमगढ़: जिला प्रशासन ने दूसरे राज्यों में फंसे लोगों के लिए जिले में एक कंट्रोल रूम बनाया है. एडीएम फाइनेंस को इस कंट्रोल रूम का नोडल बनाया गया है. जिले में किसी के रिश्तेदार यदि दूसरे राज्य में फंसे हैं तो इसकी सूचना तत्काल लेखपाल को दें.
लेखपालों को नंबर उपलब्ध कराएं
एडीएम फाइनेंस पी. गुरुप्रसाद ने बताया कि जिले के जो भी लोग अन्य राज्यों में फंसे हैं, वह अपने क्षेत्र के लेखपालों को फोन नंबर उपलब्ध कराएं. साथ ही जिनके रिश्तेदार अन्य राज्यों में फंसे हैं, उनका भी नंबर लेखपालों को उपलब्ध करा दें. इस तरीके से फंसे हुए लोगों को मूल जनपद लाया जा सकता है.
27 लोग एमपी से लौट रहे
एडीएम फाइनेंस ने बताया कि मध्य प्रदेश में फंसे 27 लोग जनपद लौट रहे हैं, जबकि 65 लोगों को जिले से भेजा जा रहा है. संबंधित गांववासी अपने नंबर लेखपालों को उपलब्ध करा दें, जिससे फोन नंबर कंट्रोल रूम तक पहुंच सकें.