ETV Bharat / state

गंभीर हालत में बरामद हुई युवती, विशेष समुदाय के युवकों पर अपहरण के बाद रेप का आरोप - आजमगढ़ में युवती से रेप

आजमगढ़ में युवती का अपहरण कर रेप करने की आशंका. गंभीर हालत में युवती एक घर से रात में हुई बरामद. विशेष समुदाय के युवकों पर लगा दुष्कर्म का आरोप.

अपहरण के बाद युवती से रेप
अपहरण के बाद युवती से रेप
author img

By

Published : Nov 17, 2021, 3:58 PM IST

आजमगढ़ : आजमगढ़ के सरायमीर में एक युवती को अपहृत कर दुष्कर्म की आशंका जतायी जा रही है. युवती गंभीर अवस्था में एक व्यक्ति के घर से रात में बरामद हुई है. मामला दो समुदायों के बीच का होने से सरायमीर कस्बे में पुलिस बल तैनात कर दी गई है. आरोप है कि विशेष समुदाय के दो युवकों ने युवती को बंधक बनाकर रखा था. वहीं, युवती के साथ दुष्कर्म की भी आशंका जतायी जा रही है. दूसरी तरफ, घटना के बाद तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. सूचना मिलते ही एसपी सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर, माहौल को शांत करवाने में लगे हैं. वहीं युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


पुलिस के अनुसार, सरायमीर कस्बे के महाजनी टोला मोहल्ले की रहने वाली एक युवती, मंगलवार को दिन में अपने एक मकान से दूसरे मकान पर जा रही थी. इसी बीच मोहल्ले के ही कुछ युवकों ने उसे अपहृत कर लिया, उसके बाद वहीं के एक मकान में लेकर चले गए. काफी देर तक युवती के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. देर रात युवती को मौका मिला तो उसने अपहरणकर्ताओं के ही मोबाइल से परिजनों को यह बताया कि उसे कुछ युवकों ने एक धार्मिक स्थल के सामने वाले मकान में बंद कर रखा है.

जानकारी देते एसपी अनुराग आर्य

इस जानकारी के बाद परिजन वहां पहुंचे, तो वह बहुत गंभीर हालत में मिली. परिजन आनन-फानन उसे फूलपुर कस्बा स्थित एक प्राइवेट अस्पताल ले गए, जहां से उसे बुधवार की सुबह जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. दो समुदायों के बीच का मामला होने से तनाव की स्थिति बन गई है. युवती के साथ दुष्कर्म की आशंका भी जताई जा रही है. हालांकि इस मुद्दे पर फिलहाल कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है. घटना की जानकारी होते ही एसपी अनुराग आर्य, एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए.

इसे भी पढ़ें- बेपटरी हुई मालगाड़ी, रेलवे ने कई ट्रेनों के बदले रूट, 2 ट्रेनें रद्द


एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है. युवती को कुछ लोगों ने अपहृत कर लिया था, जो गंभीर अवस्था में बरामद हुई है. जिला अस्पताल में उसे इलाज के लिए भेजा गया है. तीन-चार युवकों द्वारा अपहरण करने की बात परिजन मौखिक रूप से कह रहे हैं, जिनकी तलाश में पुलिस टीम लगा दी गई है. मौके पर फोर्स तैनात है, जल्द सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आजमगढ़ : आजमगढ़ के सरायमीर में एक युवती को अपहृत कर दुष्कर्म की आशंका जतायी जा रही है. युवती गंभीर अवस्था में एक व्यक्ति के घर से रात में बरामद हुई है. मामला दो समुदायों के बीच का होने से सरायमीर कस्बे में पुलिस बल तैनात कर दी गई है. आरोप है कि विशेष समुदाय के दो युवकों ने युवती को बंधक बनाकर रखा था. वहीं, युवती के साथ दुष्कर्म की भी आशंका जतायी जा रही है. दूसरी तरफ, घटना के बाद तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. सूचना मिलते ही एसपी सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर, माहौल को शांत करवाने में लगे हैं. वहीं युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


पुलिस के अनुसार, सरायमीर कस्बे के महाजनी टोला मोहल्ले की रहने वाली एक युवती, मंगलवार को दिन में अपने एक मकान से दूसरे मकान पर जा रही थी. इसी बीच मोहल्ले के ही कुछ युवकों ने उसे अपहृत कर लिया, उसके बाद वहीं के एक मकान में लेकर चले गए. काफी देर तक युवती के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. देर रात युवती को मौका मिला तो उसने अपहरणकर्ताओं के ही मोबाइल से परिजनों को यह बताया कि उसे कुछ युवकों ने एक धार्मिक स्थल के सामने वाले मकान में बंद कर रखा है.

जानकारी देते एसपी अनुराग आर्य

इस जानकारी के बाद परिजन वहां पहुंचे, तो वह बहुत गंभीर हालत में मिली. परिजन आनन-फानन उसे फूलपुर कस्बा स्थित एक प्राइवेट अस्पताल ले गए, जहां से उसे बुधवार की सुबह जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. दो समुदायों के बीच का मामला होने से तनाव की स्थिति बन गई है. युवती के साथ दुष्कर्म की आशंका भी जताई जा रही है. हालांकि इस मुद्दे पर फिलहाल कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है. घटना की जानकारी होते ही एसपी अनुराग आर्य, एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए.

इसे भी पढ़ें- बेपटरी हुई मालगाड़ी, रेलवे ने कई ट्रेनों के बदले रूट, 2 ट्रेनें रद्द


एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है. युवती को कुछ लोगों ने अपहृत कर लिया था, जो गंभीर अवस्था में बरामद हुई है. जिला अस्पताल में उसे इलाज के लिए भेजा गया है. तीन-चार युवकों द्वारा अपहरण करने की बात परिजन मौखिक रूप से कह रहे हैं, जिनकी तलाश में पुलिस टीम लगा दी गई है. मौके पर फोर्स तैनात है, जल्द सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.