आजमगढ़ः CAA को लेकर सुलग रही आग अब आजमगढ़ पहुंच गई है. यहां मुबारकपुर में मौजूद असर्फिया उर्दू यूनिवर्सिटी के छात्रों ने बवाल शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिस, पीएसी ने मोर्चा संभाला हुआ है.
विश्वविद्यालय में फोर्स तैनात
- जिले में पिछले तीन दिनों से सुलग रही NRC और CAA के विरोध की आग मुबारकपुर में देखने को मिली.
- यहां जामियां अशरफिया युनिवर्सिटी के सैकड़ों छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया
- प्रदर्शन के बीच छात्रों ने आचानक पुलिस टीम पर पथराव भी शुरू कर दिया.
- आनन-फानन में सूचना के बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.
- बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस ने छात्रों पर लाठियां भांजी और उन्हें खदेड़ दिया.
- मौके पर आला अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को शांति बनाए रखने की अपिल की है.
वहीं पूरे मामले पर जिलाधिकारी एनपी सिंह का कहना है कि छात्रों को बरगलाने का प्रयास किया गया है. पुलिस ने वास्तविक लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई शुरू कर दी है और अब स्थिति नियंत्रण में है.