आजमगढ़: जनपद में लगातार जिस तरह से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है, उससे जिले के अधिकारियों में भय व्याप्त हो गया है. इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि पुलिस के आला अधिकारी फरियादियों की एप्लीकेशन भी अब हाथ में नहीं ले रहे हैं. इसके लिए एक बॉक्स रखा गया है. जहां से फरियादियों की एप्लीकेशन अधिकारियों के पास पहुंच रही हैं और लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है.
इस बारे में ईटीवी भारत ने पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह से बातचीत की. त्रिवेणी सिंह का कहना था कि लगातार जिस तरह से जनपद में कोरोना का संक्रमण फैल रहा है, उसको देखते हुए फरियादियों के लिए समस्याओं की शिकायत के लिए कई प्लेटफार्म उपल्ब्ध कराए गए हैं. पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने बताया कि फरियादी अपनी समस्याएं 112 पर फोन करके और जनसुनवाई पोर्टल के साथ-साथ यूपी कॉप एप्लीकेशन पर भी कर सकते हैं, जिसके बाद फरियादियों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा. इसके साथ ही जनता की समस्याओं के लिए एक बॉक्स बनाया गया है, जहां फरियादी अपनी शिकायतों को रख सकता है. इसके बाद फरियादियों की इन समस्याओं से संबंधित थानों पर वार्ता की जा रही है. इसके साथ ही इन एप्लीकेशन को स्कैन करके संबंधित थाने को भेजा जा रहा है, जिससे फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण हो सके. इसके साथ ही प्रयास किया जा रहा है कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल का भी अनुपालन हो सके.
जनपद में लगातार कोरोना का संक्रमण फैल रहा है. जनपद के लगभग 24 से अधिक पुलिसकर्मी कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं. पुलिस अधीक्षक, पुलिस लाइन और एसपी ट्रैफिक कार्यालय के साथ-साथ पीएससी के भी जवान बड़ी संख्या में कोरोना के संक्रमण का शिकार हुए हैं. ऐसे में पुलिस प्रशासन निश्चित रूप से संक्रमण से डर रहा है.
आजमगढ़: अधिकारियों में कोरोना का डर, फरियादियों के लिए बनवाया बॉक्स - आजमगढ़ समाचार
यूपी के आजमगढ़ जनपद में बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण से पुलिस के आलाधिकारियों में भी डर का माहौल है. कोरोना के प्रसार को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के जनता दर्शन कार्यक्रम में आए फरियादियों की एप्लीकेशन के लिए एक बॉक्स बनवाया गया है. फरियादी इस बॉक्स में अपनी एप्लीकेशन डालते हैं, जिसके बाद उनकी समस्याओं का समाधान किया जाता है.
आजमगढ़: जनपद में लगातार जिस तरह से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है, उससे जिले के अधिकारियों में भय व्याप्त हो गया है. इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि पुलिस के आला अधिकारी फरियादियों की एप्लीकेशन भी अब हाथ में नहीं ले रहे हैं. इसके लिए एक बॉक्स रखा गया है. जहां से फरियादियों की एप्लीकेशन अधिकारियों के पास पहुंच रही हैं और लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है.
इस बारे में ईटीवी भारत ने पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह से बातचीत की. त्रिवेणी सिंह का कहना था कि लगातार जिस तरह से जनपद में कोरोना का संक्रमण फैल रहा है, उसको देखते हुए फरियादियों के लिए समस्याओं की शिकायत के लिए कई प्लेटफार्म उपल्ब्ध कराए गए हैं. पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने बताया कि फरियादी अपनी समस्याएं 112 पर फोन करके और जनसुनवाई पोर्टल के साथ-साथ यूपी कॉप एप्लीकेशन पर भी कर सकते हैं, जिसके बाद फरियादियों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा. इसके साथ ही जनता की समस्याओं के लिए एक बॉक्स बनाया गया है, जहां फरियादी अपनी शिकायतों को रख सकता है. इसके बाद फरियादियों की इन समस्याओं से संबंधित थानों पर वार्ता की जा रही है. इसके साथ ही इन एप्लीकेशन को स्कैन करके संबंधित थाने को भेजा जा रहा है, जिससे फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण हो सके. इसके साथ ही प्रयास किया जा रहा है कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल का भी अनुपालन हो सके.
जनपद में लगातार कोरोना का संक्रमण फैल रहा है. जनपद के लगभग 24 से अधिक पुलिसकर्मी कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं. पुलिस अधीक्षक, पुलिस लाइन और एसपी ट्रैफिक कार्यालय के साथ-साथ पीएससी के भी जवान बड़ी संख्या में कोरोना के संक्रमण का शिकार हुए हैं. ऐसे में पुलिस प्रशासन निश्चित रूप से संक्रमण से डर रहा है.