ETV Bharat / state

प्रेमी से शादी के बाद प्रेमिका को अपनों से खतरा, जानें क्या है मामला... - प्रेमिका ने वीडियो जारी किया

आजमगढ़ में एक युवती ने सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो जारी किया है. युवती ने अपने परिवार से जताया खतरा. युवती ने वीडियो में कहा कि यदि उसके या ससुराल के लोगों के साथ कुछ भी होता है तो इसके लिए उसका परिवार जिम्मेदार होगा.

शादी के बाद
शादी के बाद
author img

By

Published : Nov 21, 2021, 11:04 PM IST

आजमगढ़: जिले के बरदह थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक युवती इंद्रकला प्रजापति हाल ही में घर से गायब हो गयी थी और उसके परिजनों ने प्रेमी पर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी थी. वहीं, दूसरी तरफ रविवार को इंद्रकला प्रजापति ने स्वयं वीडियो जारी कर अपने परिवार से ही प्रेमी और उसके परिवार को खतरा बताते हुए कहा कि अगर उनके साथ कुछ भी होता है तो उसका जिम्मेदार मेरा भाई और परिवार के सदस्य होंगे.

शनिवार को इंद्रकला प्रजापति के भाई ने थाने पहुंचकर आरोप लगाया कि हरिश्चंद्रपुर गांव का निवासी दीपक उसकी बहन को बहला-फुसलाकर दिल्ली ले गया और उससे जबरदस्ती शादी कर ली. उसने शादी का फोटो दिखाते हुए आरोप लगाया कि अब वह शादी का वीडियो और फोटो भेजकर सामाजिक प्रतिष्ठा पर ठेस पहुंचा रहा है. उसे पूरा भरोसा है कि उसकी बहन की जान को खतरा है. इसलिए उसकी बहन को थाने पर बुलाया जाए ताकि सच सामने आ सके.

अपनों से जताया खतरा

इसे भी पढ़ें- आजमगढ़: सर्राफा दुकान पर बदमाशों ने की फायरिंग, चार लोग घायल

वहीं, दूसरी तरफ देर शाम इंद्रकला प्रजापति ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर दिया. उसने अपने माता-पिता और भाई पर आरोप लगाया कि वह उसकी मर्जी के खिलाफ उसकी शादी कराना चाहते हैं. इंद्रकला प्रजापति ने जारी वीडियो में बताया कि वह अपने प्रेमी से अपनी मर्जी से शादी कर रही है. इस शादी से उसके प्रेमी के परिजन खुश हैं. उसने आरोप लगाते हुए कहा कि अगर उसके ऊपर या उसकी ससुराल वालों के साथ किसी भी प्रकार की घटना घटती है तो उसके लिए उसके माता-पिता, भाई और परिवार के अन्य सदस्य जिम्मेदार होंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आजमगढ़: जिले के बरदह थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक युवती इंद्रकला प्रजापति हाल ही में घर से गायब हो गयी थी और उसके परिजनों ने प्रेमी पर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी थी. वहीं, दूसरी तरफ रविवार को इंद्रकला प्रजापति ने स्वयं वीडियो जारी कर अपने परिवार से ही प्रेमी और उसके परिवार को खतरा बताते हुए कहा कि अगर उनके साथ कुछ भी होता है तो उसका जिम्मेदार मेरा भाई और परिवार के सदस्य होंगे.

शनिवार को इंद्रकला प्रजापति के भाई ने थाने पहुंचकर आरोप लगाया कि हरिश्चंद्रपुर गांव का निवासी दीपक उसकी बहन को बहला-फुसलाकर दिल्ली ले गया और उससे जबरदस्ती शादी कर ली. उसने शादी का फोटो दिखाते हुए आरोप लगाया कि अब वह शादी का वीडियो और फोटो भेजकर सामाजिक प्रतिष्ठा पर ठेस पहुंचा रहा है. उसे पूरा भरोसा है कि उसकी बहन की जान को खतरा है. इसलिए उसकी बहन को थाने पर बुलाया जाए ताकि सच सामने आ सके.

अपनों से जताया खतरा

इसे भी पढ़ें- आजमगढ़: सर्राफा दुकान पर बदमाशों ने की फायरिंग, चार लोग घायल

वहीं, दूसरी तरफ देर शाम इंद्रकला प्रजापति ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर दिया. उसने अपने माता-पिता और भाई पर आरोप लगाया कि वह उसकी मर्जी के खिलाफ उसकी शादी कराना चाहते हैं. इंद्रकला प्रजापति ने जारी वीडियो में बताया कि वह अपने प्रेमी से अपनी मर्जी से शादी कर रही है. इस शादी से उसके प्रेमी के परिजन खुश हैं. उसने आरोप लगाते हुए कहा कि अगर उसके ऊपर या उसकी ससुराल वालों के साथ किसी भी प्रकार की घटना घटती है तो उसके लिए उसके माता-पिता, भाई और परिवार के अन्य सदस्य जिम्मेदार होंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.