आजमगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वच्छ भारत मिशन योजना जनपद में दम तोड़ती नजर आ रही है. जनपद में बंटने के लिए आने वाली डस्टबिन जलकल विभाग में धूल फांक रही है और बड़ी संख्या में डस्टबिन नष्ट भी हो गई है. वहीं इसकी सुधि लेने वाला भी कोई नहीं है.
जिलाधिकारी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
एक तरफ केंद्र और प्रदेश सरकार देश के सभी जनपदों को साफ-सुथरा और स्वच्छ बनाने में लगी हुई है. वहीं दूसरी तरफ आजमगढ़ में जिस तरह से कूड़ा रखने के लिए आई डस्टबिन नष्ट हो रही है निश्चित रूप से केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं पर पानी फेर रही है. जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में है. निश्चित रूप से किसी बड़े अधिकारी को भेजकर पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- वाराणसी: पर्यटन विभाग गंगा में चलाएगा क्रूज, पर्यटकों की संख्या में होगा इजाफा