आजमगढ़: माफिया और गुंडों के खिलाफ योगी सरकार के निर्देश के बाद प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है. डी-11 गैंग के सरगना माफिया ध्रुव कुमार उर्फ कुंटू सिंह के खिलाफ प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है. प्रशासन ने माफिया ध्रुव कुमार की 15 बीघा धान की खड़ी फसल कटवा ली. इससे पहले प्रशासन ने उसकी 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त की थी. धान को सरकारी क्रय केंद्र पर बेचने की तैयारी चल रही है.
कौन है कुख्यात ध्रुव कुमार उर्फ कुंटू सिंह
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के छपरा सुल्तानपुर गांव निवासी माफिया ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू डी-11 गैंग का संचालन करता है. सगड़ी के पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू की हत्या सहित 50 से अधिक संगीन अपराध उसके खिलाफ दर्ज हैं. कुंटू सिंह लंबे समय से जेल में निरूद्ध है. वर्ष 2013 में उसके खिलाफ गैंगेस्टर भी लगाया गया है.
शासन द्वारा शातिर अपराधियों के संपत्ति कुर्क करने के आदेश के बाद पिछले दिनों कुंटू और उसकी पत्नी अजमतगढ़ ब्लॉक प्रमुख वंदना सिंह के संपत्तियों की जांच करायी गयी थी. जांच में सामने आया कि कुंटू ने आजमगढ़ ही नहीं आस-पास के जिलों में भी आतंक फैला रखा है. इसके कारण कोई उसके खिलाफ गवाही देने की हिम्मत नहीं जुटा पाता.
10 करोड़ की संपत्ति जब्त कर चुका है प्रशासन
इसके बाद से ही कुंटू के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. प्रशासन अब तक कुटू सिंह के विद्यालय सहित करीब 10 करोड़ की संपत्ति जब्त कर चुका है. यही नहीं कुटू सिंह के दो तीन मंजिला इमारतों को भी गिराने का आदेश हुआ है.
15 बीघा फसल को प्रशासन ने कटवाया
जिला प्रशासन ने जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के खर्रा रस्तीपुर गांव में स्थित ध्रुव कुमार सिंह की 15 बीघा खेत में धान की खड़ी फसल को जिलाधिकारी के आदेश पर कटवा लिया गया. प्रशासक के रूप में नियुक्त तहसीलदार बृजेंद्र उपाध्याय फसल कटवाने की कार्रवाई की. तहसीलदार व प्रभारी निरीक्षक नंद कुमार तिवारी द्वारा माफिया व उसके परिवार का 28 बीघा खेत पहले ही डीएम के आदेश पर कुर्क कर लिए गए थे.
काटी गई फसल शासकीय रेट पर धान क्रय केंद्र पर बेची जाएगी. इससे प्राप्त धन शासन के कोष में जमा होगा.
सिद्धार्थ, एसपी ग्रामीण