आजमगढ़: अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने आजमगढ़ पुलिस को एक लाख का इनाम दिए जाने की घोषणा की है. दरअसल जिला पुलिस द्वारा पिछले एक माह से अपराधियों पर अंकुश लगाने और भारी मात्रा में असलहों की बरामदगी की गई है. इन्हीं उत्कृष्ट कार्यों के लिए अपर मुख्य सचिव की ओर से जिला पुलिस को इनाम देने की घोषणा की गई है. इस बात की जानकारी एसपी सुधीर सिंह ने दी.
अपराध पर लगाया अंकुश
जिले में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पिछले एक माह से पुलिस ने एसपी सुधीर सिंह के नेतृत्व में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की, जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. वहीं जिले में अपराध का ग्राफ धीरे- धीरे नीचे आ रहा है. एसपी सुधीर सिंह ने बताया कि जिले में विगत एक माह में कुल 336 गंभीर अपराध करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई. इसके साथ ही अवैध शस्त्र बेचने और प्रयोग करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर एक रिवॉल्वर, 29 पिस्टल, 1 बंदूक और 76 तमंचे भी बरामद किए गए. वहीं इस दौरान 7 ऐसे अपराधी, जो कि कुख्यात मुख्तार अंसारी गैंग के थे, इनके कब्जे से अत्याधुनिक 11 पिस्टल और AK-47 के भारी मात्रा में कारतूस बरामद कर इनकी गिरफ्तारी की गई है, जबकि AK-47 लेकर एक अभियुक्त फरार होने में कामयाब रहा.
एक महीने में 17 मुठभेड़
एसपी ने बताया कि पिछले एक माह में जनपद पुलिस और स्वाट टीम की अपराधियों के साथ विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 17 पुलिस मुठभेड़ हुई. इनमें 29 इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी की गई है. पुलिस ने इनके कब्जे से 7 चार पहिया वाहन और 25 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं. एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि एक माह में अवैध शराब और मादक पदार्थों को बेचने वालों पर भी कार्रवाई की गई है, जिनमें 2000 लीटर शराब और 12000 ग्राम से अधिक गांजा और स्मैक बरामद किया गया है.
एसपी सुधीर सिंह के मुताबिक जिला पुलिस ने पिछले एक माह में अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस के उत्कृष्ट कार्य के लिए अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने 1 लाख के इनाम की घोषणा की है. एसपी ने बताया कि जिला पुलिस आगे भी बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखेगी, जिससे शांति व्यवस्था कायम रह सके.