आजमगढ़ः पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने एक टीम गठित की है जो 100 नंबर पर मिल रही फर्जी शिकायतों को रोकने का काम करेगी. इस टीम का काम यह है कि थाने और चौकियों पर पहुंचकर पुलिस विभाग में गलत सूचना देने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करे.
टीम प्रभार की जिम्मेदारी डायल 100 के सब इंस्पेक्टर को दी गई है. जिले में लगातार डायल 100 पर फर्जी शिकायतों के मिलने का सिलसिला जारी है. इन फर्जी शिकायतों को रोकने के लिए सत्यमेव जयते का गठन किया गया है. इसके तहत दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी, जिससे फर्जी शिकायत करने वालों के मन में डर पैदा हो.
पढ़ेंः- आजमगढ़: सुप्रीम कोर्ट के फैसले से होमगार्डों में खुशी, एक-दूसरे को खिलाई मिठाई
लगातार डायल 100 पर फर्जी शिकायतें बढ़ रही हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए इसका गठन किया गया है और इसका उद्देश्य है कि इस तरह की शिकायतों को रोका जा सके. इस तरह की फर्जी शिकायत करने के आरोप में एक व्यक्ति को जेल भी भेजा गया है.
-त्रिवेणी सिंह, पुलिस अधीक्षक