आजमगढ़ : तहबरपुर थाना के शिवरामपुर के पास शुक्रवार शाम को प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर एक युवक को बदमाशों ने गोली मार दी (youth was shot in love affair). गोली युवक के कमर के पास लगी. घायल युवक को पहले स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. एसपी रूरल राहुल रूसिया ने बताया कि हमले के दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. हमले के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है.
पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, 25 साल के राही यादव की एक लड़की से दोस्ती थी. करीब चार साल वह उसके संपर्क में रही. 6 महीने पहले कंधरापुर थाना के हरिहरपुर के निवासी आशीष यादव और सुमित यादव भी लड़की के दोस्त बन गए. वह उनसे भी बातचीत शुरू कर दी. आशीष और सुमित आपस में चचेरे भाई हैं. राही यादव ने पुलिस को बताया कि उसने 2 महीने पहले लड़की से बातचीत बंद कर दी, फिर भी आरोपी आशीष और सुमित उसे आए दिन धमकी देने लगे.
शुक्रवार को राही यादव रोडवेज स्थित अपने मित्र की मेडिकल की दुकान पर आया था. आरोप है कि जब शाम को राही यादव घर लौट रहा था, तभी आशीष और सुमित उसका पीछा करने लगे. गांव शिवरामपुर के पास आरोपी आशीष और सुमित ने ओवरटेक कर राही यादव को रोक लिए और ताबड़तोड़ तीन फायर झोंक दिए. हमले में एक गोली उसके सीने के पास से निकल गई जबकि दूसरी गोली कमर के पास लगी. इसके बाद आरोपी हवाई फायर करते हुए भाग गए. घायल होने पर राही किसी तरह अपने घर पहुंचा. परिजनों नेउसे अस्पताल में भर्ती कराया गया और पुलिस को सूचना दी. एसपी ग्रामीण राहुल रूसिया ने बताया की दो दिसंबर की रात रात दस बजे तहबरपुर थाने पर हमले की सूचना प्राप्त हुई. घायल हुए राही यादव का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है. इसमे दोनों आरोपियों से पुलिस कस्टडी में पूछताछ की जा रही है.
पढ़ें : दो डंपरों के आपस में टकराने से लगी आग, 3 लोगों के मरने की आशंका