आजमगढ़: जिले के सिधारी थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में 13 साल की लड़की के साथ दुष्कर्म की वारदात सामने आई है. दुष्कर्म का आरोप पड़ोस के रहने वाले युवक पर लगा है. किशोरी को गंभीर हालत में महिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं आरोपी घटना के बाद से ही फरार बताया जा रहा है.
- जिले के सिधारी थाना क्षेत्र स्थित गांव की घटना.
- किशोरी के साथ पड़ोसी ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है.
- बताया जा रहा है युवक ने किशोरी को किसी बहाने अपने घर बुला लिया था.
- किशोरी को गंभीर हालत में महिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.
सीओ सिटी इलामारन का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: आजमगढ़ में नहीं रुक रही आपराधिक घटनाएं, एडीजी ने अधिकारियों को लगाई फटकार