ETV Bharat / state

आजमगढ़ से भेजा गया 842 सैंपल, 741 रिपोर्ट नेगेटिव, 8 पॉजिटिव

आजमगढ़ जिले से 842 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जिसमें से 757 रिपोर्ट अभी तक आ चुकी है. इस रिपोर्ट में 741 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं, जबकि 8 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.

जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह.
जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह.
author img

By

Published : Apr 25, 2020, 10:19 PM IST

आजमगढ़: जिले में अभी तक 842 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए जिसमें से 757 रिपोर्ट अभी तक आ चुकी है. इस रिपोर्ट में 741 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं, जबकि 8 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.

जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मुबारकपुर के चक सिकटी से जिस तरह से बड़ी संख्या में कोरोना के पॉजिटिव मरीज पाए गए. इससे पूरे इलाके को सील कर दिया गया और यहां पर लगातार सैनिटाइजेशन किया जा रहा है.

पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य सेवाओं के अतिरिक्त यहां पर किसी के भी जाने आने की अनुमति नहीं है, जिस एरिया से लोग संक्रमित पाए गए. उस क्षेत्र से 250 सैंपल भी जांच के लिए भेजें गए हैं, जिससे जनपद में संक्रमण का खतरा उत्पन्न हो सके.

जिलाधिकारी ने बताया कि जिन 8 मरीजों को चक्रपाणपुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. उसमें से चार लोग डिस्चार्ज हो गए हैं जबकि 4 लोगों का उपचार आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है. इस तरह से कुल मिलाकर एक्टिव पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4 ही रह गई है.

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि सरकार की जो गाइडलाइन है उसका सभी लोग पालन करें. जिन दुकानों को खोलने की अनुमति है उन्हीं दुकानों को खोला जाए अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

आजमगढ़: जिले में अभी तक 842 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए जिसमें से 757 रिपोर्ट अभी तक आ चुकी है. इस रिपोर्ट में 741 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं, जबकि 8 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.

जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मुबारकपुर के चक सिकटी से जिस तरह से बड़ी संख्या में कोरोना के पॉजिटिव मरीज पाए गए. इससे पूरे इलाके को सील कर दिया गया और यहां पर लगातार सैनिटाइजेशन किया जा रहा है.

पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य सेवाओं के अतिरिक्त यहां पर किसी के भी जाने आने की अनुमति नहीं है, जिस एरिया से लोग संक्रमित पाए गए. उस क्षेत्र से 250 सैंपल भी जांच के लिए भेजें गए हैं, जिससे जनपद में संक्रमण का खतरा उत्पन्न हो सके.

जिलाधिकारी ने बताया कि जिन 8 मरीजों को चक्रपाणपुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. उसमें से चार लोग डिस्चार्ज हो गए हैं जबकि 4 लोगों का उपचार आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है. इस तरह से कुल मिलाकर एक्टिव पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4 ही रह गई है.

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि सरकार की जो गाइडलाइन है उसका सभी लोग पालन करें. जिन दुकानों को खोलने की अनुमति है उन्हीं दुकानों को खोला जाए अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.