आजमगढ़: जिले में वर्ष 2004-2005 के शैक्षिक सत्र में आगरा विश्वविद्यालय से B.Ed करने वाले 8 फर्जी शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है. इन सभी शिक्षकों पर जाली कागजात के सहारे B.Ed की डिग्री हासिल कर शिक्षा विभाग में शिक्षक की नौकरी भी कर रहे हैं.
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने किया बर्खास्त
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि जनपद में फर्जी कागजात के सहारे नौकरी पाने वाले शिक्षकों के खिलाफ अभियान चलाया गया है. इस कड़ी में अभी तक जिले में 50 से अधिक शिक्षकों को बर्खास्त किया जा चुका है. हाई कोर्ट ने वर्ष 2004 में आगरा विश्वविद्यालय से B.Ed की डिग्री हासिल करने वाले सभी शिक्षकों के खिलाफ जांच करने के लिए एसआईटी का गठन किया था. एसआईटी की इस जांच में पूरे प्रदेश में 4000 फर्जी शिक्षक चिन्हित किए गए. इस अभियान के तहत जिले में भी 8 शिक्षक फर्जी पाए गए, जिन्होंने जाली कागजात के सहारे नौकरी हासिल की थी.
इसे भी पढ़ें- आजमगढ़: हादसों को दावत दे रहीं शहर की जर्जर इमारतें
सभी 8 शिक्षकों को बर्खास्त करने के साथ-साथ इनके ऊपर मुकदमा भी दर्ज करा दिया गया है और इसके साथ ही हाई कोर्ट में कैविएट भी दाखिल कर दी गई है. इससे इन्हें हाईकोर्ट से किसी तरह की रिलीफ न मिल सके.
- देवेंद्र कुमार पांडे, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, आजमगढ़