ETV Bharat / state

आजमगढ़: डीआईजी कार्यालय के 9 कर्मचारियों सहित 69 कोरोना पॉजिटिव - यूपी की खबरें

आजमगढ़ में सोमवार देर रात 69 नए कोरोना मरीजों के संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसमें डीआईजी कार्यालय के 9 कर्मचारी भी शामिल हैं. जिले में पुलिस और प्रशासन के उच्च अधिकारियों के कार्यालयों में कोरोना का कहर बनकर टूटा है.

Azamgarh news
जिले के कई उच्च अधिकारियों के कार्यालयों पर कोरोना कहर बनकर टूटा है.
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 11:30 AM IST

आजमगढ़: जनपद में आज देर रात 69 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. 69 मरीजों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद जनपद में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,772 हो गई है. रिपोर्ट में 9 मरीज डीआईजी कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी हैं.

सरकारी कार्यालयों में आग की तरह फैल रहा कोरोना

जनपद में कोरोना वायरस की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस अधीक्षक आवास, कमिश्नर आवास, पुलिस लाइन, जेल पुलिस चौकियां तक संक्रमण के चपेट में आ चुकी हैं. जनपद में लगातार बढ़ रहे संक्रमण के कारण पुलिस व प्रशासन के अधिकारी अपने दफ्तरों में भी नहीं जा रहे हैं. इस कारण दूरदराज से अपनी फरियाद लेकर आने वाले लोगों को निराश होकर लौटना पड़ रहा है. मंगलवार को आई रिपोर्ट में डीआईजी कार्यालय में कार्यरत नौ कर्मचारियों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद डीआईजी कार्यालय में भी हड़कंप मच गया है.

कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 1,772

आजमगढ़ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए के मिश्रा ने पुष्टि करते हुए बताया कि देर रात 69 मरीजों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जनपद में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,772 हो गई है. इसमें से 551 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है, जबकि 301 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. 29 मरीजों की अभी तक कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है. 891 मरीजों का इलाज आजमगढ़ जनपद के चक्रपाणपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

आजमगढ़: जनपद में आज देर रात 69 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. 69 मरीजों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद जनपद में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,772 हो गई है. रिपोर्ट में 9 मरीज डीआईजी कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी हैं.

सरकारी कार्यालयों में आग की तरह फैल रहा कोरोना

जनपद में कोरोना वायरस की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस अधीक्षक आवास, कमिश्नर आवास, पुलिस लाइन, जेल पुलिस चौकियां तक संक्रमण के चपेट में आ चुकी हैं. जनपद में लगातार बढ़ रहे संक्रमण के कारण पुलिस व प्रशासन के अधिकारी अपने दफ्तरों में भी नहीं जा रहे हैं. इस कारण दूरदराज से अपनी फरियाद लेकर आने वाले लोगों को निराश होकर लौटना पड़ रहा है. मंगलवार को आई रिपोर्ट में डीआईजी कार्यालय में कार्यरत नौ कर्मचारियों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद डीआईजी कार्यालय में भी हड़कंप मच गया है.

कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 1,772

आजमगढ़ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए के मिश्रा ने पुष्टि करते हुए बताया कि देर रात 69 मरीजों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जनपद में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,772 हो गई है. इसमें से 551 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है, जबकि 301 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. 29 मरीजों की अभी तक कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है. 891 मरीजों का इलाज आजमगढ़ जनपद के चक्रपाणपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.