ETV Bharat / state

आजमगढ़ : अष्टधातु की मूर्तियों को लूटने वाले 6 लुटेरे गिरफ्तार - आजमगढ़ खबर

यूपी के आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाने की पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 6 लुटेरों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से मुबारकपुर के राम-जानकी मंदिर से लूटी गयी अष्टधातु की 6 बेशकीमती मूर्तियां भी बरामद की गई हैं. गैंग के तीन सदस्य अभी फरार हैं.

अष्टधातु की मूर्तियों को लूटने वाले 6 लुटेरे गिरफ्तार
अष्टधातु की मूर्तियों को लूटने वाले 6 लुटेरे गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 8:30 PM IST

आजमगढ़ : जिले के मुबारकपुर थाना पुलिस ने लूट की बड़ी घटना का पर्दाफाश किया है. दरअसल, कस्बे के राम-जानकी मन्दिर के पुजारी जयंत तिवारी को 24/25 मई की रात को अज्ञात बदमाशों ने असलहे की नोक पर बंधक बना लिया. उसके बाद मंदिर में रखी अष्टधातु की बेशकीमती 6 मूर्तियां लूटकर फरार हो गए. घटना की जानकारी लोगों को सुबह हुई. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. वहीं लुटेरों को तत्काल गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया लेकिन पुलिस एक महीने तक मूर्ति लुटेरों का कोई पता नहीं लग सकी.

इसी बीच लुटेरों ने बेशकीमती मूर्तियों को बेचने के लिए अंतरराष्ट्रीय तस्करों से सम्पर्क साधा. तभी पुलिस ने इनको ट्रेस कर लिया. इसके बाद बुधवार को पुलिस की स्पेशल टीम ने गुजरपार पुलिया के पास हल्की मुठभेड़ के बाद एक महिला समेत 6 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने इनके कब्जे से 2 तमंचा, कारतूस, लूटी गयी अष्टधातु की करोडों रूपये की राधा-कृष्ण, बलराम, राम-जानकी की मूर्तियां और श्रृंगार के कपड़े बरामद किए हैं. वहीं मुठभेड़ के दौरान तीन लुटेरे फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस लगी हुई है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मूर्तियों को लुटने वाले गैंग के 6 सदस्यों में एक महिला भी शामिल है. महिला ने पूरे मंदिर की पहले रेकी और अष्टधातु की मूर्तियों का परीक्षण किया था. जिसके बाद लूट की घटना को अंजाम दिया गया.

चूंकि अष्टधातु की मूर्ति की कीमत ज्यादा होती है इसलिए लुटेरों ने अंतरराष्ट्रीय बाजार के दलालों से सम्पर्क भी किया था. गिरफ्तार अपराधियों के अन्य साथियों की पुलिस तलाश कर रही है. जल्द ही उनको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लूट की घटना का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को डीआईजी ने पचास हजार रूपये का पुरस्कार और पुलिस टीम को प्रशंसा चिन्ह दिये जाने के प्रस्ताव की अनुशंसा की है.

आजमगढ़ : जिले के मुबारकपुर थाना पुलिस ने लूट की बड़ी घटना का पर्दाफाश किया है. दरअसल, कस्बे के राम-जानकी मन्दिर के पुजारी जयंत तिवारी को 24/25 मई की रात को अज्ञात बदमाशों ने असलहे की नोक पर बंधक बना लिया. उसके बाद मंदिर में रखी अष्टधातु की बेशकीमती 6 मूर्तियां लूटकर फरार हो गए. घटना की जानकारी लोगों को सुबह हुई. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. वहीं लुटेरों को तत्काल गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया लेकिन पुलिस एक महीने तक मूर्ति लुटेरों का कोई पता नहीं लग सकी.

इसी बीच लुटेरों ने बेशकीमती मूर्तियों को बेचने के लिए अंतरराष्ट्रीय तस्करों से सम्पर्क साधा. तभी पुलिस ने इनको ट्रेस कर लिया. इसके बाद बुधवार को पुलिस की स्पेशल टीम ने गुजरपार पुलिया के पास हल्की मुठभेड़ के बाद एक महिला समेत 6 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने इनके कब्जे से 2 तमंचा, कारतूस, लूटी गयी अष्टधातु की करोडों रूपये की राधा-कृष्ण, बलराम, राम-जानकी की मूर्तियां और श्रृंगार के कपड़े बरामद किए हैं. वहीं मुठभेड़ के दौरान तीन लुटेरे फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस लगी हुई है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मूर्तियों को लुटने वाले गैंग के 6 सदस्यों में एक महिला भी शामिल है. महिला ने पूरे मंदिर की पहले रेकी और अष्टधातु की मूर्तियों का परीक्षण किया था. जिसके बाद लूट की घटना को अंजाम दिया गया.

चूंकि अष्टधातु की मूर्ति की कीमत ज्यादा होती है इसलिए लुटेरों ने अंतरराष्ट्रीय बाजार के दलालों से सम्पर्क भी किया था. गिरफ्तार अपराधियों के अन्य साथियों की पुलिस तलाश कर रही है. जल्द ही उनको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लूट की घटना का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को डीआईजी ने पचास हजार रूपये का पुरस्कार और पुलिस टीम को प्रशंसा चिन्ह दिये जाने के प्रस्ताव की अनुशंसा की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.