आजमगढ: जिला महिला चिकित्सालय में तैनात डॉक्टर असलम की गुंडई सामने आई है. डॉक्टर ने ऑपरेशन के नाम पांच हजार रुपये की मांग पूरी न होने पर तीमारदारों को भद्दी गालियां देकर अस्पताल से दफा हो जाने की नसीहत दे डाली. यही नहीं डॉक्टर ने मरीज को भी आपरेशन थिएटर से बाहर निकाल दिया, जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल के सामने सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. बता दें कि गुंडई और अवैध वसूली को लेकर पहले भी डॉक्टर असलम सुर्खियों में रहे हैं.
पढ़ें पूरा मामला
- कप्तानगंज थाना क्षेत्र के एकडंगी गांव निवासी गोविन्द्र यादव की बहन को प्रसव पीड़ा होने पर जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- गोविन्द्र यादव का आरोप है कि डॉक्टर ने आपरेशन के लिए उनसे पांच हजार रुपये की मांग की.
- उनके भाई ने डॉक्टर असलम को चार हजार रुपये दिए, लेकिन पूरे पैसे नहीं मिलने से नाराज डॉक्टर असलम गुंडई पर उतर आए.
- उन्होंने मरीज के परिजन को अस्पताल में मारने के लिए दौड़ा लिया.
- अस्पताल में अन्य मरीजों के परिजनों ने किसी तरह उनका बीच बचाव किया.
- इसके बाद गुस्साए डॉक्टर असलम ने ओटी से मरीज को गंभीर अवस्था में ही बाहर निकाल दिया.
- इससे आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा करना शुरू कर दिया और अस्पताल के बाहर रोड जाम करने की कोशिश की.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराया.
- पीडित परिजनों ने डॉक्टर असलम के खिलाफ महिला चिकित्सालय की चिकित्साधिकारी को लिखित शिकायत दर्ज करायी है.