ETV Bharat / state

30 का दूल्हा 67 साल की दुल्हन के साथ करेगा "अशुभ पुनर्विवाह", बेटा, बेटी सहित रिश्तेदार बनेंगे साक्षी

कई कहान‍ियां ऐसी होती है ज‍िनको पढ़कर आप अंदर तक ह‍िल जाते हैं. ऐसी ही कहानी इस दूल्‍हे की है जो 29 वर्ष का है और 67 वर्ष की दुल्‍हन से शादी नहीं, बल्‍क‍ि पुनर्व‍िवाह करने जा रहा है. अब आप भी सोच रहेंगे होंगे क‍ि ऐसा क्‍यों? अगर वह 29 साल की उम्र में दोबारा शादी करने जा रहा है तो उसकी पहली शादी क‍ितने साल की उम्र में हुई थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 22, 2023, 11:08 PM IST

Updated : Nov 23, 2023, 6:14 AM IST

आजमगढ़: जनपद में एक अनोखी शादी होने वाली है। बेटा-बेटी, बहू और पोती-पोता समेत अन्य रिश्तेदार इसके साक्षी भी बनेंगे. आजमगढ़ के अमिलो गांव में 30 साल का दूल्हा 69 साल की दुल्हन के साथ पुनर्विवाह रचाने जा रहा है.

दरअसल यह पूरी कहानी है आजमगढ़ जनपद के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अमिलो गांव के रहने वाले लाल बिहारी ''मृतक'' की. लाल बिहारी 30 जुलाई 1976 से 30 जून 1994 तक सरकारी अभिलेखों के मुताबिक मृत रहे. लंबी लड़ाई के बाद प्रशासन ने जून 1994 को उनके अस्तित्व को स्वीकार कर लिया और जीवित घोषित कर दिया. मगर प्रशासन ने इनके मृत होने की फाइल ही गायब कर दी. लाल बिहारी ने अपने काे जिंदा साबित करने के लिए सितंबर 1986 में विधान सभा में कागज के गोले फेंके.

वर्ष 1988 में पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह व कांशीराम के खिलाफ इलाहाबाद से उपचुनाव लड़ा. वर्ष 1989 में पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी के खिलाफ लोकसभा का चुनाव लड़ा, लेकिन न्याय नहीं मिला. उन्होंने अपने भतीजे का अपहरण तक किया ताकि उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हो, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ. लंबे संघर्ष के लाल बिहारी मृतक अभिलेखों में जिंदा हो गए. उन्होंने मृतक संघ बनाकर दस्तावेजों में मृत घोषित हो चुके लोगों को जिंदा कराने का संकल्प लिया.

अब तक लगभग 1000 से अधिक लोगों को वह कागज में जिंदा करा चुके हैं. लगभग 47 साल की लंबी लड़ाई लड़ी. हालांकि उनकी उम्र 69 की हो चुकी है लेकिन वह अपनी उम्र तब से जोड़ रहे जब से प्रशासन ने उन्हें कागजों में दोबारा जिंदा किया है. अब वह अपनी उम्र 30 वर्ष बता रहे हैं. वह एक बार फिर से अपनी ही 69 वर्ष की पत्नी से पुनर्विवाह करने जा रहे हैं. इसे लेकर चर्चाओं का बाजार पूरी तरह से गर्म है. हालांकि, पुनर्विवाह करने के लिए स्थान चयन को लेकर मंथन किया जा रहा है.

ईटीवी भारत संवाददाता शीतला त्रिपाठी से बातचीत करते हुए लाल बिहारी ने बताया कि उनकी वास्तविक उम्र 69 साल की है, लेकिन कागजों में जिंदा हुए उन्हें 30 साल हुए हैं. इसलिए वह अपने आप को 30 साल का ही मानते हैं. उनका की सबका जन्म एक बार होता है मेरा दो बार हुआ. सब की मृत्यु भी दो बार होती है मेरी एक बार हो चुकी है और एक बार बाकी है. उन्होंने कहा कि सभी लोग शुभ विवाह करते हैं, मैं अपना अशुभ विवाह करने जा रहा हूं.

मैं अपने जन्म स्थान ग्राम अमिलो नगर पालिका मुबारकपुर आजमगढ़ में 18 फरवरी 2024 दिन रविवार को अपना पुनर्विवाह करूंगा. बताया कि उनके पुनर्विवाह में प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, राज्यपाल मुख्य न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट, मुख्य न्यायाधीश हाई कोर्ट सहित देश के अन्य गणमान्य लोगों को विवाह में आमंत्रित किया जाएगा.
कहा कि पुनर्विवाह का उद्देश्य जीवित मृतकों की लड़ाई के प्रति संदेश देना है. यह मेरा पुनर्विवाह नहीं है यह जनसंदेश है क्रांति है और जागरूकता है. कहा कि मैं अपनी ही पत्नी से पुनर्विवाह करने जा रहा हूं जिनकी उम्र 67 वर्ष है. बताया कि उनका बाल विवाह हुआ था अब वह पुनर्विवाह कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें: अनोखी शादी, युवक ने बीच सड़क पर भरी प्रेमिका की मांग, पुलिसकर्मी और ग्रामीण बने खास पल के गवाह

यह भी पढ़ें: प्यार के लिए तोड़ी मजहब की दीवार, विधवा प्रेमिका के लिए सईद ने अपनाया हिंदू धर्म, सतीश बन लिए फेरे

आजमगढ़: जनपद में एक अनोखी शादी होने वाली है। बेटा-बेटी, बहू और पोती-पोता समेत अन्य रिश्तेदार इसके साक्षी भी बनेंगे. आजमगढ़ के अमिलो गांव में 30 साल का दूल्हा 69 साल की दुल्हन के साथ पुनर्विवाह रचाने जा रहा है.

दरअसल यह पूरी कहानी है आजमगढ़ जनपद के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अमिलो गांव के रहने वाले लाल बिहारी ''मृतक'' की. लाल बिहारी 30 जुलाई 1976 से 30 जून 1994 तक सरकारी अभिलेखों के मुताबिक मृत रहे. लंबी लड़ाई के बाद प्रशासन ने जून 1994 को उनके अस्तित्व को स्वीकार कर लिया और जीवित घोषित कर दिया. मगर प्रशासन ने इनके मृत होने की फाइल ही गायब कर दी. लाल बिहारी ने अपने काे जिंदा साबित करने के लिए सितंबर 1986 में विधान सभा में कागज के गोले फेंके.

वर्ष 1988 में पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह व कांशीराम के खिलाफ इलाहाबाद से उपचुनाव लड़ा. वर्ष 1989 में पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी के खिलाफ लोकसभा का चुनाव लड़ा, लेकिन न्याय नहीं मिला. उन्होंने अपने भतीजे का अपहरण तक किया ताकि उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हो, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ. लंबे संघर्ष के लाल बिहारी मृतक अभिलेखों में जिंदा हो गए. उन्होंने मृतक संघ बनाकर दस्तावेजों में मृत घोषित हो चुके लोगों को जिंदा कराने का संकल्प लिया.

अब तक लगभग 1000 से अधिक लोगों को वह कागज में जिंदा करा चुके हैं. लगभग 47 साल की लंबी लड़ाई लड़ी. हालांकि उनकी उम्र 69 की हो चुकी है लेकिन वह अपनी उम्र तब से जोड़ रहे जब से प्रशासन ने उन्हें कागजों में दोबारा जिंदा किया है. अब वह अपनी उम्र 30 वर्ष बता रहे हैं. वह एक बार फिर से अपनी ही 69 वर्ष की पत्नी से पुनर्विवाह करने जा रहे हैं. इसे लेकर चर्चाओं का बाजार पूरी तरह से गर्म है. हालांकि, पुनर्विवाह करने के लिए स्थान चयन को लेकर मंथन किया जा रहा है.

ईटीवी भारत संवाददाता शीतला त्रिपाठी से बातचीत करते हुए लाल बिहारी ने बताया कि उनकी वास्तविक उम्र 69 साल की है, लेकिन कागजों में जिंदा हुए उन्हें 30 साल हुए हैं. इसलिए वह अपने आप को 30 साल का ही मानते हैं. उनका की सबका जन्म एक बार होता है मेरा दो बार हुआ. सब की मृत्यु भी दो बार होती है मेरी एक बार हो चुकी है और एक बार बाकी है. उन्होंने कहा कि सभी लोग शुभ विवाह करते हैं, मैं अपना अशुभ विवाह करने जा रहा हूं.

मैं अपने जन्म स्थान ग्राम अमिलो नगर पालिका मुबारकपुर आजमगढ़ में 18 फरवरी 2024 दिन रविवार को अपना पुनर्विवाह करूंगा. बताया कि उनके पुनर्विवाह में प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, राज्यपाल मुख्य न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट, मुख्य न्यायाधीश हाई कोर्ट सहित देश के अन्य गणमान्य लोगों को विवाह में आमंत्रित किया जाएगा.
कहा कि पुनर्विवाह का उद्देश्य जीवित मृतकों की लड़ाई के प्रति संदेश देना है. यह मेरा पुनर्विवाह नहीं है यह जनसंदेश है क्रांति है और जागरूकता है. कहा कि मैं अपनी ही पत्नी से पुनर्विवाह करने जा रहा हूं जिनकी उम्र 67 वर्ष है. बताया कि उनका बाल विवाह हुआ था अब वह पुनर्विवाह कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें: अनोखी शादी, युवक ने बीच सड़क पर भरी प्रेमिका की मांग, पुलिसकर्मी और ग्रामीण बने खास पल के गवाह

यह भी पढ़ें: प्यार के लिए तोड़ी मजहब की दीवार, विधवा प्रेमिका के लिए सईद ने अपनाया हिंदू धर्म, सतीश बन लिए फेरे

Last Updated : Nov 23, 2023, 6:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.