आजमगढ़ः जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के तीन बच्चों ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई. तीनों मासूम बच्चों को निजी चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया.
तीनों मासूम बच्चों ने निगला जहरीला पदार्थ
जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के नंदना गांव में रहने वाले सोहराब के घर के तीन बच्चे विपिन(4), छोटू डेढ़ वर्ष और जई(3) बाहर खेल रहे थे. खेलते समय ही कहीं से विषाक्त पदार्थ उनके हाथ लग गया, जिसे तीनों मासूम बच्चों ने निगल लिया. आनन-फानन में परिजनो ने तीनों को एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है.
इसे भी पढ़ें- हाथरस: जहरीला पानी छीन रहा कई जिंदगियां, परेशान लोग
रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई
एसपी ग्रामीण एनपी सिंह ने बताया कि बच्चों ने बगुला मारने की दवा को निगल लिया था, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई. उपचार के बाद तीनों बच्चों की हालत खतरे से बाहर है. उन्होंने कहा कि जांच कराई जा रही है कि यह दवा प्रतिबंधित थी या नहीं. एक्सपर्ट की रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.