आजमगढ़ः गुरुवार को जिले के कलेक्ट्रेट ऑफिस में जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने एक प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने बताया कि बस और ट्रेन से जनपद में प्रतिदिन 2500 से लेकर 5000 तक लोग दूसरे राज्यों से वापस आ रहे हैं. इन सभी लोगों का मेडिकल परीक्षण कराकर जिला प्रशासन द्वारा तहसील स्तर पर बनाए गए शेल्टर होम में इन्हें रखा जा रहा है.
वापस आए श्रमिकों के लिए मनरेगा योजना का शुभारंभ
जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद में प्रतिदिन 2500 से लेकर 5000 लोग दूसरे राज्यों से आ रहे हैं. दूसरे राज्यों से आने वाले इन श्रमिकों को गांव स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मनरेगा योजना का शुभारंभ किया गया है. इसके साथ ही जितने भी लोग आ रहे हैं उनकी डिग्री व डिप्लोमा को भी नोट कराया जा रहा है, जिससे यदि उनके लायक कोई काम हो तो उन्हें दिलाया जा सके.
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में मई माह में खाद्यान्न वितरण 17599.59 मीट्रिक टन का हो चुका है. जनपद के हॉटस्पॉट बने मुबारकपुर को खोलने के सवाल पर जिलाधिकारी ने कहा कि अभी 1 किलोमीटर की परिधि में महामारी का जो प्रोटोकाल है वह लागू रहेगा. अभी कुछ दिन बाद ही मुबारकपुर को हॉटस्पॉट केंद्र से नॉर्मल इस सिटी में लाया जाएगा.