आजमगढ़: बुधवार रात बदमाशों की मेंहनाजपुर व देवगांव पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान 25 हजार का इनामी बदमाश राजमंगल यादव गोली लगने से घायल हो गया. घायल बदमाश को लालगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. पुलिस ने राजमंगल के पास से 9 एमएम की पिस्टल व कारतूस बरामद की.
महत्वपूर्ण बातें-
- अपराधियों की धरपकड़ के लिये जिले में लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
- गिरफ्तार बदमाश पर लूट और हत्या के कई मुकदमे दर्ज हैं.
अपराधियों की धरपकड़ के लिए जनपद में अभियान चलाया जा रहा है. बुधवार रात 10 बजे चक भाटला में देवगांव और मेंहनाजपुर पुलिस संयुक्त रूप से चेकिंग कर रही थी. मुखबिर से सूचना मिली कि एक बदमाश आस-पास के क्षेत्र में घूम रहा है. तभी बाइक से जा रहे संदिग्ध को रुकने का इशारा किया गया तो वे पुलिस पर फायरिंग करने लगे.
जवाबी कार्रवाई में देवगांव और मेंहनाजपुर की पुलिस ने भी गोलीबारी की. इस दौरान गोली लगने से 25 हजार का इनामी बदमाश राजमंगल यादव घायल हो गया. बदमाश के पास से पुलिस ने 9 एमएम की पिस्टल, मैगजीन, कारतूस और बाइक बरामद की. आरोपी पर लूट और हत्या जैसे 20 संगीन मामले दर्ज हैं. घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.
राजमंगल यादव जिले के टॉप-10 अपराधियों में शामिल है. इस अपराधी पर 25 हजार का इनाम घोषित है. इसके खिलाफ विभिन्न थानों में 20 से अधिक संगीन अपराध दर्ज हैं. एक माह पूर्व राजमंगल ने पल्हना में लूट की वारदात को अंजाम दिया था.
-सुधीर कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक