आजमगढ़: जनपद में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. संख्या बढ़ने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग चिंतित नजर आ रहे हैं. जिला प्रशासन जनपद में संक्रमण रोकने के तमाम प्रयास कर रहा है. बावजूद इसके जनपद में संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है.
जनपद के पुलिस लाइन, एसपी ऑफिस, ट्रैफिक ऑफिस और पीएसी के साथ-साथ जेल में भी कोरोना का संक्रमण पहुंच चुका है. जनपद में लगातार बढ़ रहे संक्रमण के कारण जनपद के आला अधिकारियों ने अपने ऑफिस से भी दूरी बना ली है. यही कारण है कि दूर दूर से अपनी फरियाद लेकर आने वाले लोगों को जिला मुख्यालय से निराश होकर लौटना पड़ रहा है.
जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एके मिश्रा ने बताया कि जनपद में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 522 है, जिसमें से 333 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है, जबकि 11 मरीजों की अब तक कोरोनावायरस से मौत हो चुकी है. जनपद में 178 एक्टिव मरीज हैं, जिनका आजमगढ़ जनपद के मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.
आजमगढ़ जनपद में लगातार बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण के कारण जनपद के प्रमुख बाजार व प्रमुख स्थान कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं. जनपद में 90% से अधिक शहरी क्षेत्र कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं. बावजूद इसके जनपद में संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जिला प्रशासन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने और मास्क न पहनने पर लोगों का चालान भी कर रहा है.