आजमगढ़: शनिवार को श्रमिक स्पेशल ट्रेन गुजरात के सूरत से 1699 प्रवासी श्रमिकों को लेकर जनपद पहुंची. इस विशेष ट्रेन से आने वाले सभी श्रमिकों को रेलवे स्टेशन पर ही थर्मल स्कैनिंग और जांच के लिए जिला प्रशासन की ओर से बनाए गए शेल्टर होम पर भेजा गया. यहां से 2 दिन के बाद इनकी पुनः जांच कराकर इन्हें इनके घरों के लिए रवाना किया जाएगा.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए आजमगढ़ के जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि दूसरे राज्यों से प्रवासी श्रमिकों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. जनपद में अभी तक 10 से अधिक ट्रेनें दूसरे राज्यों से आ चुकी है और इसमें आने वाले सभी श्रमिकों को जिला प्रशासन की ओर से बनाए गए शेल्टर होम पर रखा जा रहा है. यहां पर 2 दिन रखने के बाद इन सभी श्रमिकों का मेडिकल परीक्षण कराकर इनके घरों के लिए रवाना किया जाएगा.
जिलाधिकारी ने बताया कि दूसरे राज्यों से आने वाले सभी श्रमिकों को प्रशासन की ओर से बनाए गए शेल्टर होम पर रखा जा रहा है. वहीं अभी तक जनपद में 20 हजार से अधिक प्रवासी श्रमिक ट्रेनों से आ चुके हैं. बता दें कि जनपद से बड़ी संख्या में लोग दूसरे राज्यों में रोजी-रोटी की तलाश में गए थे. वहीं लॉकडाउन में खाने-पीने की दिक्कत होने के कारण अब यह मजदूर जिला में वापस आ रहे हैं.