आजमगढ़ : लोकसभा चुनाव 2019 के लिए छठे चरण का मतदान जारी है. मतदाता सुबह से ही वोट देने के लिए लाइन में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में लगभग 120 साल की एक बुजुर्ग महिला ने भी सुबह मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपना वोट डाला.
जानें, कौन है बुजुर्ग महिला
- बुजुर्ग महिला का नाम बलकेशा सिंह है.
- परिवार के युवाओं ने महिला को मतदान केंद्र पर पहुंचाया.
- सगड़ी विधानसभा में महिला ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
- बुजुर्ग महिला करखिया रुस्तम सराय गांव की रहने वाली हैं.
यह मेरी बुआ हैं. इनकी उम्र लगभग 120 वर्ष है और यह हर बार इसी उत्साह के साथ वोट देने आती हैं. मैं इन्हें उठाकर साधन के माध्यम से मतदान केंद्र लाता हूं. बुआ के लिए मतदान केंद्र पर व्हील चेयर की व्यवस्था की गई थी. आजादी के बाद से यह लगातार वोट दे रही हैं.
-राजू सिंह, बुजुर्ग महिला का भतीजा