ETV Bharat / state

आजमगढ़: छठे चरण के लिए मतदान जारी, 120 साल की बुजुर्ग महिला ने डाला वोट - voting in azamgarh in the sixth phase of lok sabha elections 2019

जिले में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए मतदान जारी है. सगरिया विधानसभा में करखिया रुस्तम सराय गांव की रहने वाली लगभग 120 साल की एक बुजुर्ग महिला ने भी सुबह पहुंचकर वोट डाला. आजादी के बाद से यह महिला लगातार मतदान कर रही हैं.

120 साल की बुजुर्ग महिला ने किया मतदान.
author img

By

Published : May 12, 2019, 12:52 PM IST

आजमगढ़ : लोकसभा चुनाव 2019 के लिए छठे चरण का मतदान जारी है. मतदाता सुबह से ही वोट देने के लिए लाइन में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में लगभग 120 साल की एक बुजुर्ग महिला ने भी सुबह मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपना वोट डाला.

120 साल की बुजुर्ग महिला ने किया मतदान.

जानें, कौन है बुजुर्ग महिला

  • बुजुर्ग महिला का नाम बलकेशा सिंह है.
  • परिवार के युवाओं ने महिला को मतदान केंद्र पर पहुंचाया.
  • सगड़ी विधानसभा में महिला ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
  • बुजुर्ग महिला करखिया रुस्तम सराय गांव की रहने वाली हैं.

यह मेरी बुआ हैं. इनकी उम्र लगभग 120 वर्ष है और यह हर बार इसी उत्साह के साथ वोट देने आती हैं. मैं इन्हें उठाकर साधन के माध्यम से मतदान केंद्र लाता हूं. बुआ के लिए मतदान केंद्र पर व्हील चेयर की व्यवस्था की गई थी. आजादी के बाद से यह लगातार वोट दे रही हैं.
-राजू सिंह, बुजुर्ग महिला का भतीजा

आजमगढ़ : लोकसभा चुनाव 2019 के लिए छठे चरण का मतदान जारी है. मतदाता सुबह से ही वोट देने के लिए लाइन में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में लगभग 120 साल की एक बुजुर्ग महिला ने भी सुबह मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपना वोट डाला.

120 साल की बुजुर्ग महिला ने किया मतदान.

जानें, कौन है बुजुर्ग महिला

  • बुजुर्ग महिला का नाम बलकेशा सिंह है.
  • परिवार के युवाओं ने महिला को मतदान केंद्र पर पहुंचाया.
  • सगड़ी विधानसभा में महिला ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
  • बुजुर्ग महिला करखिया रुस्तम सराय गांव की रहने वाली हैं.

यह मेरी बुआ हैं. इनकी उम्र लगभग 120 वर्ष है और यह हर बार इसी उत्साह के साथ वोट देने आती हैं. मैं इन्हें उठाकर साधन के माध्यम से मतदान केंद्र लाता हूं. बुआ के लिए मतदान केंद्र पर व्हील चेयर की व्यवस्था की गई थी. आजादी के बाद से यह लगातार वोट दे रही हैं.
-राजू सिंह, बुजुर्ग महिला का भतीजा

Intro:एंकर- लोकसभा चुनाव 2019 के लिए छठ में चरण में आज मतदान हो रहा है मतदाता सुबह से ही वोट देने के लिए लाइन में लगे हुए हैं वहीं एक बुजुर्ग महिला जिसकी 120 वर्ष उम्र है वह भी अपना मत देने मतदान केंद्र पर पहुंची।


Body:वीवो 1 -
- बलकेशा सिंह जिनकी उम्र 120 वर्ष है वह पहुची मतदान करने

- परिवार के युवाओं ने उनको पहुचाया मतदान केंद्र जहा उन्होंने दिया वोट

- आज़मगढ़ के सगड़ी विधानसभा में महिला ने किया वोट

- आजादी के बाद से लगातार वोट दे रही है यह बुजुर्ग महिला

- वोट देने के लिए सुबह ही मतदान केंद्र पर पहुची बुजुर्ग महिला

- आज़मगढ़ के करखिया रुस्तम सराय गांव की रहने वाली है यह महिला

वीवो 2- इस बुजुर्ग महिला को लेकर पहुंचे युवाओं में से राजू सिंह ने यह बताया कि यह उनकी बुआ है जिनकी उम्र लगभग 120 वर्ष है और यह हर बात इसी उत्साह के साथ वोट देने आते हैं उन्होंने यह भी कहा कि वह इन्हें उठाकर साधन के माध्यम से मतदान केंद्र लाते हैं वही जब उनसे पूछा गया क्या इस बुजुर्ग महिला के लिए मतदान केंद्र पर व्यवस्था की गई थी तो उन्होंने कहा कि हां यहां पर बुजुर्ग महिला के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था की गई थी।


Conclusion:प्रत्युष सिंह
7571094826
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.