अयोध्या: जनपद में बुधवार सरयू नदी के चौधरी चरण सिंह घाट पर एक युवक की डूबकर मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने शव को नदी से बाहर निकाला. मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जनपद की सरयू नदी के चौधरी चरण सिंह घाट पर एक 22 वर्षीय युवक की डूबकर मौत हो गई. युवक नदी में नहा रहा था. इसी बीच गहरे पानी में चले जाने से वह डूब गया. स्थानीय लोगों ने काफी देर प्रयास के बाद शव नदी से बाहर निकला. युवक के पास पहचान की कोई वस्तु मौजूद न होने के कारण अभी तक मृत युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
स्थानीय समाजसेवी रितेश दास ने बताया कि उन्हें सूचना फोन द्वारा मिली कि एक युवक चौधरी चरण सिंह घाट पर स्नान करते समय डूब गया है. इसके बाद वह घाट पर पहुंचे और अन्य लोगों के साथ मिलकर काफी देर मशक्कत के बाद युवक का शव पानी से बाहर निकाल लिया. लेकिन, युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
यह भी पढे़ं:बस्ती: सरयू नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत, नहीं मिला शव
वहीं, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची नया घाट चौकी की पुलिस और कोतवाली पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने आम जनमानस से अपील की है कि अगर मृत युवक के बारे में किसी को कोई जानकारी हो तो 9454402654, 9454403296 पर सूचना दें.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप