ETV Bharat / state

युवक ने नाले में गिरी गाय को जान की बाजी लगाकर बचाया - ayodhya news

अयोध्या में नाले में गिरी गाय को एक युवक ने अपनी जान की बाजी लगाकर बाहर निकाला. जिसके बाद युवक की काफी प्रशंसा हो रही है.

etv bharat
नाले में गिरी गाय को बचाता युवक
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 10:37 PM IST

अयोध्या: नाले में गिरने के बाद मौत से जूझ रही गाय को एक युवक ने अपनी जान की बाजी लगाकर बचाया. हालांकि बाद में कुछ अन्य युवकों ने भी उसका सहयोग किया, जिससे गाय की जान बच गई. कोहरे और ठंड के बीच नाले में उतरकर इस साहसिक काम करने वाले युवक की काफी प्रशंसा हो रही है.

etv bharat
नाले में फंसी गाय


अयोध्या के हनुमान गुफा के निकट कालोनी मे एक गहरा नाला है. जिसमें एक गाय गिर गई थी. जिसके बाद गोसेवक रितेश दास के साथ गो-सेवा में सहयोग देने वाले लालजी झा ने शनिवार की एक गाय को नाले में गिरा देखा. गाय नाले में पूरी तरह तरह से फंसी हुई थी. जिसके बाद लालजी ने पूरी कोशिश करके अकेले ही गाय को बाहर निकाला.

etv bharat
गाय को नाले से बचाता युवक

जाने पूरा मामला
बताया जा रहा है कि, हनुमान गुफा के पास दो गाय नाले में गिर गई थीं, इस दौरान जिसमें एक गोवंश की मृत्यु हो गई जबकि एक को सही सलामत बचाया लिया गया.

हनुमान गुफा के पास दो गायों के नाले में गिरने की सूचना मिली तो सुनील यादव, शिवम शुक्ला, ओम भास्कर, लालजी झा, रितेश मिश्रा ने दोनों गायों को वहां नाले से निकाला. इस दौरान एक गाय की मृत्यु हो गई. जबकि एक गाय को सही सलामत बचाया लिया गया.


आपको बता दें कि, रामादल ट्रस्ट सेवा प्रमुख रितेश मिश्रा पशु-पक्षियों की मौत के बाद उनका अंतिम संस्कार करते हैं. जिले में कहीं भी पशु पक्षी की मौत होने की सूचना मिलने के बाद वे मौके पर जाकर उसके शव का अंतिम संस्कार करते हैं. अयोध्या फटिकशिला शमशान घाट के बगल में अयोध्या नगर निगम की जेसीबी से मरे हुए जानवरों को जमीन में गाड़ दिया जाता है. अब तक बीस हजार से ऊपर मृतक जानवरों को गाड़ दिया गया है, जिससे पूरा शमशान घाट भर चुका है.


श्रीरामवल्लभाकुंज के प्रमुख स्वामी राजकुमार दास ने युवक लालजी के जोखिम भरे कारनामे की जमकर प्रसंशा की है. श्रीरामजन्मभूमि सेवा ट्रस्ट संस्थान के अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र कुमार मिश्र ने लालजी को सम्मानित करने की घोषणा की है.

अयोध्या: नाले में गिरने के बाद मौत से जूझ रही गाय को एक युवक ने अपनी जान की बाजी लगाकर बचाया. हालांकि बाद में कुछ अन्य युवकों ने भी उसका सहयोग किया, जिससे गाय की जान बच गई. कोहरे और ठंड के बीच नाले में उतरकर इस साहसिक काम करने वाले युवक की काफी प्रशंसा हो रही है.

etv bharat
नाले में फंसी गाय


अयोध्या के हनुमान गुफा के निकट कालोनी मे एक गहरा नाला है. जिसमें एक गाय गिर गई थी. जिसके बाद गोसेवक रितेश दास के साथ गो-सेवा में सहयोग देने वाले लालजी झा ने शनिवार की एक गाय को नाले में गिरा देखा. गाय नाले में पूरी तरह तरह से फंसी हुई थी. जिसके बाद लालजी ने पूरी कोशिश करके अकेले ही गाय को बाहर निकाला.

etv bharat
गाय को नाले से बचाता युवक

जाने पूरा मामला
बताया जा रहा है कि, हनुमान गुफा के पास दो गाय नाले में गिर गई थीं, इस दौरान जिसमें एक गोवंश की मृत्यु हो गई जबकि एक को सही सलामत बचाया लिया गया.

हनुमान गुफा के पास दो गायों के नाले में गिरने की सूचना मिली तो सुनील यादव, शिवम शुक्ला, ओम भास्कर, लालजी झा, रितेश मिश्रा ने दोनों गायों को वहां नाले से निकाला. इस दौरान एक गाय की मृत्यु हो गई. जबकि एक गाय को सही सलामत बचाया लिया गया.


आपको बता दें कि, रामादल ट्रस्ट सेवा प्रमुख रितेश मिश्रा पशु-पक्षियों की मौत के बाद उनका अंतिम संस्कार करते हैं. जिले में कहीं भी पशु पक्षी की मौत होने की सूचना मिलने के बाद वे मौके पर जाकर उसके शव का अंतिम संस्कार करते हैं. अयोध्या फटिकशिला शमशान घाट के बगल में अयोध्या नगर निगम की जेसीबी से मरे हुए जानवरों को जमीन में गाड़ दिया जाता है. अब तक बीस हजार से ऊपर मृतक जानवरों को गाड़ दिया गया है, जिससे पूरा शमशान घाट भर चुका है.


श्रीरामवल्लभाकुंज के प्रमुख स्वामी राजकुमार दास ने युवक लालजी के जोखिम भरे कारनामे की जमकर प्रसंशा की है. श्रीरामजन्मभूमि सेवा ट्रस्ट संस्थान के अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र कुमार मिश्र ने लालजी को सम्मानित करने की घोषणा की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.