अयोध्या: धार्मिक नगरी के हनुमान कुंड क्षेत्र स्थित एक मंदिर के संत के ऊपर दर्ज कराए गए महिला के साथ दुष्कर्म के मामले में अब एक दिलचस्प मोड़ आ गया है. इस घटना में जहां अभी तक पीड़ित महिला के ससुर द्वारा सन्त और उसके एक अन्य साथी के ऊपर दुष्कर्म का आरोप लगाया गया था. इसी आरोप के आधार पर कोतवाली नगर में संत के ऊपर मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की जा रही थी. महिला ने पुलिस को दिए गए बयान में अपने साथ हुए किसी भी दुर्व्यवहार या दुष्कर्म जैसी घटना से इंकार कर दिया है. हालांकि महिला ने संत के साथ जाने की बात को स्वीकार किया है. लेकिन अपने साथ किसी घटना के होने से इनकार कर दिया है, जिसके बाद अब इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है और पुलिस नए सिरे से पूरे प्रकरण की जांच कर रही है.
बता दें कि पीड़ित महिला के ससुर ने कोतवाली नगर में तहरीर देकर अपनी बहू के साथ दुष्कर्म की घटना की जानकारी दी थी. महिला का इलाज मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर अयोध्या में चल रहा है. महिला ने मीडिया के सामने कुछ और बयान दिया था. लेकिन पुलिस को दी गई लिखित जानकारी के दौरान महिला ने आरोपी संत द्वारा दुष्कर्म किए जाने की घटना से इनकार कर कई नए सवालों को जन्म दे दिया है.
संत समेत एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज
10 मार्च की रात करीब 11 बजे महंत हरि नारायण दास ने फोन कर जानकारी दी कि उनकी बहू की तबीयत खराब है, जिसके बाद वह स्वयं अपनी बहू को लेकर जिला अस्पताल इलाज कराने के लिए गये. जहां उसकी स्थिति देखकर उन्हें अंदाजा लगा कि उनकी बहू के साथ दुष्कर्म किया गया है. जिसके बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही घटना की शिकार महिला के ससुर ने कोतवाली अयोध्या नगर में नामजद सहित एक अन्य के खिलाफ तहरीर दी है.