ETV Bharat / state

ससुर ने लगाया था संत पर बहू से रेप का आरोप, सामने आई हैरान करने वाली सच्चाई - महिला ने नकारी दुष्कर्म की बात

अयोध्या में एक महंत पर महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था. पीड़िता के ससुर ने आरोपी महंत सहित एक अन्य के खिलाफ नगर कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी,लेकिन पुलिस को दिए लिखित बयान में महिला ने अपने साथ दुष्कर्म नहीं होने की बात कही है.

ससुर ने लगाया था संत पर बहू से रेप का आरोप,
ससुर ने लगाया था संत पर बहू से रेप का आरोप,
author img

By

Published : Mar 14, 2021, 11:26 AM IST

Updated : Mar 14, 2021, 12:11 PM IST

अयोध्या: धार्मिक नगरी के हनुमान कुंड क्षेत्र स्थित एक मंदिर के संत के ऊपर दर्ज कराए गए महिला के साथ दुष्कर्म के मामले में अब एक दिलचस्प मोड़ आ गया है. इस घटना में जहां अभी तक पीड़ित महिला के ससुर द्वारा सन्त और उसके एक अन्य साथी के ऊपर दुष्कर्म का आरोप लगाया गया था. इसी आरोप के आधार पर कोतवाली नगर में संत के ऊपर मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की जा रही थी. महिला ने पुलिस को दिए गए बयान में अपने साथ हुए किसी भी दुर्व्यवहार या दुष्कर्म जैसी घटना से इंकार कर दिया है. हालांकि महिला ने संत के साथ जाने की बात को स्वीकार किया है. लेकिन अपने साथ किसी घटना के होने से इनकार कर दिया है, जिसके बाद अब इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है और पुलिस नए सिरे से पूरे प्रकरण की जांच कर रही है.

जानकारी देते डीआईजी
डीआईजी ने दिया बयान निष्पक्ष होगी जांच
अयोध्या के डीआईजी/एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि गोसाईगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा अपनी बहू के साथ संत द्वारा दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया था, जिसके आधार पर कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कर आरोपी संत से पुलिस पूछताछ कर रही है. लेकिन जब महिला से लिखित बयान लिया गया तो महिला ने दुष्कर्म के आरोपों से इनकार कर दिया है. हालांकि महिला ने अन्य माध्यमों में कुछ और बयान दिया था, जिसके कारण पीड़ित महिला के बयानों में विरोधाभास है. फिलहाल आरोपी संत से पूछताछ की जा रही है और इस घटना के सभी बिंदुओं को दृष्टिगत रखते हुए पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की जाएगी, जिससे सच्चाई सामने आ सके.
इसे भी पढ़ें: अयोध्या: महंत पर शिष्या के साथ दुष्कर्म का आरोप


बता दें कि पीड़ित महिला के ससुर ने कोतवाली नगर में तहरीर देकर अपनी बहू के साथ दुष्कर्म की घटना की जानकारी दी थी. महिला का इलाज मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर अयोध्या में चल रहा है. महिला ने मीडिया के सामने कुछ और बयान दिया था. लेकिन पुलिस को दी गई लिखित जानकारी के दौरान महिला ने आरोपी संत द्वारा दुष्कर्म किए जाने की घटना से इनकार कर कई नए सवालों को जन्म दे दिया है.

संत समेत एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज

10 मार्च की रात करीब 11 बजे महंत हरि नारायण दास ने फोन कर जानकारी दी कि उनकी बहू की तबीयत खराब है, जिसके बाद वह स्वयं अपनी बहू को लेकर जिला अस्पताल इलाज कराने के लिए गये. जहां उसकी स्थिति देखकर उन्हें अंदाजा लगा कि उनकी बहू के साथ दुष्कर्म किया गया है. जिसके बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही घटना की शिकार महिला के ससुर ने कोतवाली अयोध्या नगर में नामजद सहित एक अन्य के खिलाफ तहरीर दी है.

अयोध्या: धार्मिक नगरी के हनुमान कुंड क्षेत्र स्थित एक मंदिर के संत के ऊपर दर्ज कराए गए महिला के साथ दुष्कर्म के मामले में अब एक दिलचस्प मोड़ आ गया है. इस घटना में जहां अभी तक पीड़ित महिला के ससुर द्वारा सन्त और उसके एक अन्य साथी के ऊपर दुष्कर्म का आरोप लगाया गया था. इसी आरोप के आधार पर कोतवाली नगर में संत के ऊपर मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की जा रही थी. महिला ने पुलिस को दिए गए बयान में अपने साथ हुए किसी भी दुर्व्यवहार या दुष्कर्म जैसी घटना से इंकार कर दिया है. हालांकि महिला ने संत के साथ जाने की बात को स्वीकार किया है. लेकिन अपने साथ किसी घटना के होने से इनकार कर दिया है, जिसके बाद अब इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है और पुलिस नए सिरे से पूरे प्रकरण की जांच कर रही है.

जानकारी देते डीआईजी
डीआईजी ने दिया बयान निष्पक्ष होगी जांच
अयोध्या के डीआईजी/एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि गोसाईगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा अपनी बहू के साथ संत द्वारा दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया था, जिसके आधार पर कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कर आरोपी संत से पुलिस पूछताछ कर रही है. लेकिन जब महिला से लिखित बयान लिया गया तो महिला ने दुष्कर्म के आरोपों से इनकार कर दिया है. हालांकि महिला ने अन्य माध्यमों में कुछ और बयान दिया था, जिसके कारण पीड़ित महिला के बयानों में विरोधाभास है. फिलहाल आरोपी संत से पूछताछ की जा रही है और इस घटना के सभी बिंदुओं को दृष्टिगत रखते हुए पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की जाएगी, जिससे सच्चाई सामने आ सके.
इसे भी पढ़ें: अयोध्या: महंत पर शिष्या के साथ दुष्कर्म का आरोप


बता दें कि पीड़ित महिला के ससुर ने कोतवाली नगर में तहरीर देकर अपनी बहू के साथ दुष्कर्म की घटना की जानकारी दी थी. महिला का इलाज मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर अयोध्या में चल रहा है. महिला ने मीडिया के सामने कुछ और बयान दिया था. लेकिन पुलिस को दी गई लिखित जानकारी के दौरान महिला ने आरोपी संत द्वारा दुष्कर्म किए जाने की घटना से इनकार कर कई नए सवालों को जन्म दे दिया है.

संत समेत एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज

10 मार्च की रात करीब 11 बजे महंत हरि नारायण दास ने फोन कर जानकारी दी कि उनकी बहू की तबीयत खराब है, जिसके बाद वह स्वयं अपनी बहू को लेकर जिला अस्पताल इलाज कराने के लिए गये. जहां उसकी स्थिति देखकर उन्हें अंदाजा लगा कि उनकी बहू के साथ दुष्कर्म किया गया है. जिसके बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही घटना की शिकार महिला के ससुर ने कोतवाली अयोध्या नगर में नामजद सहित एक अन्य के खिलाफ तहरीर दी है.

Last Updated : Mar 14, 2021, 12:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.