ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला और एक किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी - अयोध्या ताजा खबर

अयोध्या के अलग-अलग इलाकों में एक महिला और एक लड़की ने फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली है. दोनों ही घटनाओं में आत्महत्या करने की वजह सामने नहीं आई है. फिलहाल पुलिस ने दोनों महिलाओं के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है.

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला और एक किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
संदिग्ध परिस्थितियों में महिला और एक किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
author img

By

Published : Sep 3, 2021, 7:48 AM IST

अयोध्या: जिले के अलग-अलग इलाकों में एक महिला और एक लड़की ने फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली है. दोनों ही घटनाओं में आत्महत्या करने की वजह सामने नहीं आई है. फिलहाल पुलिस ने दोनों महिलाओं के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पहली घटना में इनायत नगर इलाके में एक विवाहित महिला ने घर में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. जबकि दूसरी घटना में इनायत नगर थाना क्षेत्र में एक 15 वर्षीय किशोरी ने फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है.

टीन शेड की बल्ली में लटक कर विवाहिता ने दे दी जान
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिके पुलिस चौकी हैरिंग्टनगंज की ग्राम पंचायत डीह भरथी पूरे तिवारी में गुरुवार को सरिता पत्नी लल्लन ने घर में टिन शेड के नीचे लगी बल्ली से साड़ी के सहारे लटककर आत्महत्या कर ली. घटना के समय घर पर कोई मौजूद नहीं था. ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल से बच्चों के आने पर जब वे अंदर गए तो देखा कि उसकी मां फांसी के फंदे पर झूल रही है. जिसकी जानकारी होते ही ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस चौकी पर दी. सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी हैरिंग्टनगंज रामअवतार राम ने वारदात का मुआयना किया और शव का पंचनामा करके लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया कि मृतका का पति लल्लन गौड़ (कहार) रोजी रोटी चलाने के लिए परदेस में नौकरी करता है. मृतका की एक 6 साल की लड़की और 4 साल का लड़का भी है. चौकी प्रभारी राम अवतार राम ने बताया कि मृतका द्वारा फांसी लगाने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें-संतों की मांग पर ऊंचा होगा राम मंदिर का शिखर, यहां बढ़ाई गई शिल्पकारों की संख्या

बेहद गरीब परिवार की बेटी ने दे दी अपनी जान
वहीं एक अन्य प्रकरण में इनायत नगर थाना क्षेत्र के हरीरामपुर मजरे पूरे नोखई मिश्र में गुरुवार को दोपहर करीब 12:00 बजे ग्राम हरीरामपुर मजरे नोखई मिश्र निवासी राजेश कुमार मिश्रा उर्फ खदेरु की 15 वर्षीय बेटी बबली ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. ग्रामीणों ने बताया कि राजेश कुमार मिश्रा मोइया कपूरपुर, सोहावल का रहने वाला है. नोखई मिश्र के पुरवा में अपने ननिहाल में रहता है. बताया गया कि यह परिवार इतना गरीब है कि छोटे-छोटे बच्चे अगल-बगल मजदूरी करके पेट पालते हैं और राजेश खुद रोजाना जिले पर मजदूरी करने जाता है. गुरुवार को दोपहर भोजन के समय राजेश कुमार की बेटी बबली ने घर के कच्चे मकान में लगे बड़ेर से दुपट्टे के सहारे फांसी लगा लिया. बबली की पांच बहन और एक भाई है. घटना की सूचना पाकर मौके पर इनायतनगर इंस्पेक्टर राहुल कुमार ने पहुंचकर मौका मुआयना किया और शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

अयोध्या: जिले के अलग-अलग इलाकों में एक महिला और एक लड़की ने फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली है. दोनों ही घटनाओं में आत्महत्या करने की वजह सामने नहीं आई है. फिलहाल पुलिस ने दोनों महिलाओं के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पहली घटना में इनायत नगर इलाके में एक विवाहित महिला ने घर में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. जबकि दूसरी घटना में इनायत नगर थाना क्षेत्र में एक 15 वर्षीय किशोरी ने फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है.

टीन शेड की बल्ली में लटक कर विवाहिता ने दे दी जान
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिके पुलिस चौकी हैरिंग्टनगंज की ग्राम पंचायत डीह भरथी पूरे तिवारी में गुरुवार को सरिता पत्नी लल्लन ने घर में टिन शेड के नीचे लगी बल्ली से साड़ी के सहारे लटककर आत्महत्या कर ली. घटना के समय घर पर कोई मौजूद नहीं था. ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल से बच्चों के आने पर जब वे अंदर गए तो देखा कि उसकी मां फांसी के फंदे पर झूल रही है. जिसकी जानकारी होते ही ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस चौकी पर दी. सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी हैरिंग्टनगंज रामअवतार राम ने वारदात का मुआयना किया और शव का पंचनामा करके लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया कि मृतका का पति लल्लन गौड़ (कहार) रोजी रोटी चलाने के लिए परदेस में नौकरी करता है. मृतका की एक 6 साल की लड़की और 4 साल का लड़का भी है. चौकी प्रभारी राम अवतार राम ने बताया कि मृतका द्वारा फांसी लगाने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें-संतों की मांग पर ऊंचा होगा राम मंदिर का शिखर, यहां बढ़ाई गई शिल्पकारों की संख्या

बेहद गरीब परिवार की बेटी ने दे दी अपनी जान
वहीं एक अन्य प्रकरण में इनायत नगर थाना क्षेत्र के हरीरामपुर मजरे पूरे नोखई मिश्र में गुरुवार को दोपहर करीब 12:00 बजे ग्राम हरीरामपुर मजरे नोखई मिश्र निवासी राजेश कुमार मिश्रा उर्फ खदेरु की 15 वर्षीय बेटी बबली ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. ग्रामीणों ने बताया कि राजेश कुमार मिश्रा मोइया कपूरपुर, सोहावल का रहने वाला है. नोखई मिश्र के पुरवा में अपने ननिहाल में रहता है. बताया गया कि यह परिवार इतना गरीब है कि छोटे-छोटे बच्चे अगल-बगल मजदूरी करके पेट पालते हैं और राजेश खुद रोजाना जिले पर मजदूरी करने जाता है. गुरुवार को दोपहर भोजन के समय राजेश कुमार की बेटी बबली ने घर के कच्चे मकान में लगे बड़ेर से दुपट्टे के सहारे फांसी लगा लिया. बबली की पांच बहन और एक भाई है. घटना की सूचना पाकर मौके पर इनायतनगर इंस्पेक्टर राहुल कुमार ने पहुंचकर मौका मुआयना किया और शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.