ETV Bharat / state

अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी 2024 को ही क्यों होगा, क्या है इस तारीख की मान्यता - UP News

Ram Temple Inauguration : अयोध्या में भगवार राम की प्राण प्रतिष्ठा (Lord Ram Pran Pratistha) की तैयारियां तेजी से चल रहीं हैं. प्राण प्रतिष्ठा की तारीख को विद्वान संतों ने तय किया है. आईए जानते हैं इस तारीख पर क्या खास योग बन रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 30, 2023, 6:13 PM IST

अयोध्या के राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख तय होने के पीछे की कहानी पर संवाददाता अनूप की रिपोर्ट.

अयोध्या: भगवान राम की नगरी अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को एक भव्य समारोह का आयोजन प्रस्तावित है. इस दिन भगवान राम अपने नवनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठित किया जाएग. इस बार प्राण प्रतिष्ठा के दिन तारीख और समय मुहूर्त को लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने गहन मंथन किया है. जबकि इसके पहले भगवान राम के मंदिर निर्माण को लेकर किए गए भूमि पूजन की तारीख को लेकर विवाद खड़ा हो गया था.

Ram Temple Inauguration
अयोध्या में भगवान राम के मंदिर की छत पर भी बेहतरीन नक्काशी की जा रही है

राम मंदिर के भूमि पूजन के मुहूर्त को लेकर क्या था विवादः देश के कई वरिष्ठ संतों ने भाद्रपद माह की पांच तारीख को अशुभ बताते हुए भूमि पूजन के कार्यक्रम को अनुचित बताया था. ज्योतिषपीठ और शारदा पीठ के तत्कालीन जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने तो सूर्य के दक्षिणायन में होने की सूरत में इस पूरे मुहूर्त को परम अशुभ घोषित कर दिया था. कहा था कि दक्षिणायन के साथ भाद्रपद मास, कृष्णपक्ष और उसकी द्वितीया तिथि है, जो देवालय और गृह निर्माण आरंभ करने की दृष्टि से कदापि शुभ नहीं है.

Ram Temple Inauguration
अयोध्या में भगवान राम के मंदिर की सभी दीवारों पर नक्काशी की जा रही है

22 जनवरी 2024 को क्या खास हैः वहीं, इस बार भूमि पूजन की तारीख को लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने वाराणसी के विद्वानों से विचार विमर्श कर दिन तारीख तय की है. ये तारीख 22 जनवरी 2024 रखी गई है. अयोध्या की प्रसिद्ध पीठ तपस्वी छावनी के महंत जगतगुरु परमहंस आचार्य ने बताया कि 22 जनवरी को दोपहर 12 बजे से अविजित मुहूर्त सर्वार्थ सिद्धि योग मृगशिरा नक्षत्र है. हजारों वर्षों में ऐसा दुर्लभ संयोग आता है.

Ram Temple Inauguration
अयोध्या में भगवान राम के मंदिर की सभी दीवारों पर बेहतरीन नक्काशी की जा रही है

पीएम मोदी राम मंदिर उद्घाटन में रहेंगे मुख्य यजमानः इस दुर्लभ संयोग पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान राम के नवनिर्मित मंदिर का उद्घाटन और भगवान राम के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा में मुख्य यजमान के रूप में शामिल होंगे. इससे सुंदर और कुछ नहीं हो सकता. इस बेहद खास दिन भगवान राम अपने वैकल्पिक मंदिर से नूतन परिसर में प्रवेश करेंगे. इसकी खुशी हर राम भक्त को है. इस उल्लास और उत्साह की कल्पना नहीं की जा सकती. यह तिथि और मुहूर्त बेहद खास है.

Ram Temple Inauguration
अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के निर्माण में तेजी से जुड़े हैं मजदूर

वाराणसी के विद्वानों ने तय किया मुहूर्तः श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि इस बार भगवान राम की नवीन प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर काफी विचार विमर्श किया गया. वाराणसी के प्रमुख विद्वान पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ के द्वारा 22 जनवरी दोपहर 12:00 के बाद का मुहूर्त निर्धारित किया गया है जो अति उत्तम है.

Ram Temple Inauguration
अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का तेजी से हो रहा निर्माण

भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की पूजा कौन कराएगाः पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ मूल रूप से तमिलनाडु के रहने वाले हैं. लेकिन, बीती चार पीढ़ियों से वाराणसी में रहकर ज्योतिष विज्ञान के प्रकांड ज्ञानी हैं और उनकी एक बड़ी शिष्य मंडली है. वहीं, भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा वाराणसी के प्रतिष्ठित आचार्य पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित अपने शिष्यों के साथ करवाएंगे. पूजा पद्धति रामानंद संप्रदाय के अनुसार होगी. दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे के बीच में प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य कार्यक्रम संपन्न होगा.

Ram Temple Inauguration
अयोध्या में भगवान राम का निर्माणाधीन मंदिर

ये भी पढ़ेंः रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में अतिथियों को आमंत्रित करने के लिए पूरे देश में बांटा जाएगा अक्षत कलश

अयोध्या के राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख तय होने के पीछे की कहानी पर संवाददाता अनूप की रिपोर्ट.

अयोध्या: भगवान राम की नगरी अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को एक भव्य समारोह का आयोजन प्रस्तावित है. इस दिन भगवान राम अपने नवनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठित किया जाएग. इस बार प्राण प्रतिष्ठा के दिन तारीख और समय मुहूर्त को लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने गहन मंथन किया है. जबकि इसके पहले भगवान राम के मंदिर निर्माण को लेकर किए गए भूमि पूजन की तारीख को लेकर विवाद खड़ा हो गया था.

Ram Temple Inauguration
अयोध्या में भगवान राम के मंदिर की छत पर भी बेहतरीन नक्काशी की जा रही है

राम मंदिर के भूमि पूजन के मुहूर्त को लेकर क्या था विवादः देश के कई वरिष्ठ संतों ने भाद्रपद माह की पांच तारीख को अशुभ बताते हुए भूमि पूजन के कार्यक्रम को अनुचित बताया था. ज्योतिषपीठ और शारदा पीठ के तत्कालीन जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने तो सूर्य के दक्षिणायन में होने की सूरत में इस पूरे मुहूर्त को परम अशुभ घोषित कर दिया था. कहा था कि दक्षिणायन के साथ भाद्रपद मास, कृष्णपक्ष और उसकी द्वितीया तिथि है, जो देवालय और गृह निर्माण आरंभ करने की दृष्टि से कदापि शुभ नहीं है.

Ram Temple Inauguration
अयोध्या में भगवान राम के मंदिर की सभी दीवारों पर नक्काशी की जा रही है

22 जनवरी 2024 को क्या खास हैः वहीं, इस बार भूमि पूजन की तारीख को लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने वाराणसी के विद्वानों से विचार विमर्श कर दिन तारीख तय की है. ये तारीख 22 जनवरी 2024 रखी गई है. अयोध्या की प्रसिद्ध पीठ तपस्वी छावनी के महंत जगतगुरु परमहंस आचार्य ने बताया कि 22 जनवरी को दोपहर 12 बजे से अविजित मुहूर्त सर्वार्थ सिद्धि योग मृगशिरा नक्षत्र है. हजारों वर्षों में ऐसा दुर्लभ संयोग आता है.

Ram Temple Inauguration
अयोध्या में भगवान राम के मंदिर की सभी दीवारों पर बेहतरीन नक्काशी की जा रही है

पीएम मोदी राम मंदिर उद्घाटन में रहेंगे मुख्य यजमानः इस दुर्लभ संयोग पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान राम के नवनिर्मित मंदिर का उद्घाटन और भगवान राम के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा में मुख्य यजमान के रूप में शामिल होंगे. इससे सुंदर और कुछ नहीं हो सकता. इस बेहद खास दिन भगवान राम अपने वैकल्पिक मंदिर से नूतन परिसर में प्रवेश करेंगे. इसकी खुशी हर राम भक्त को है. इस उल्लास और उत्साह की कल्पना नहीं की जा सकती. यह तिथि और मुहूर्त बेहद खास है.

Ram Temple Inauguration
अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के निर्माण में तेजी से जुड़े हैं मजदूर

वाराणसी के विद्वानों ने तय किया मुहूर्तः श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि इस बार भगवान राम की नवीन प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर काफी विचार विमर्श किया गया. वाराणसी के प्रमुख विद्वान पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ के द्वारा 22 जनवरी दोपहर 12:00 के बाद का मुहूर्त निर्धारित किया गया है जो अति उत्तम है.

Ram Temple Inauguration
अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का तेजी से हो रहा निर्माण

भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की पूजा कौन कराएगाः पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ मूल रूप से तमिलनाडु के रहने वाले हैं. लेकिन, बीती चार पीढ़ियों से वाराणसी में रहकर ज्योतिष विज्ञान के प्रकांड ज्ञानी हैं और उनकी एक बड़ी शिष्य मंडली है. वहीं, भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा वाराणसी के प्रतिष्ठित आचार्य पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित अपने शिष्यों के साथ करवाएंगे. पूजा पद्धति रामानंद संप्रदाय के अनुसार होगी. दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे के बीच में प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य कार्यक्रम संपन्न होगा.

Ram Temple Inauguration
अयोध्या में भगवान राम का निर्माणाधीन मंदिर

ये भी पढ़ेंः रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में अतिथियों को आमंत्रित करने के लिए पूरे देश में बांटा जाएगा अक्षत कलश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.