ETV Bharat / state

जनसमस्या : ट्रिपल इंजन की सरकार, फिर भी बारिश में बह गए विकास के दावे - अयोध्या नगर निगम का जनौर वार्ड

अयोध्या में हल्की सी बारिश के बाद यहां की सड़कें पानी से लबालब हो गई. नगर निगम की लापरवाही के कारण जिले के वार्ड नंबर 9 जनौर की मुख्य सड़क का हाल तो ऐसा हो गया मानों यहां सरयू नदी रास्ता बदल लिया है.

अयोध्या में जलभराव
अयोध्या में जलभराव
author img

By

Published : Jun 29, 2021, 10:20 AM IST

अयोध्या : रामगनरी में नगर निगन की लापरवाही के कारण हल्की सी बारिश के बाद शहर की सड़के पानी-पानी हो जाती हैं. नगर निगम के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण बारिश के बाद यहां की सड़कें ताबाल में तब्दील हो जाती हैं. ट्रिपल इंजन की सरकार होने के बाद भी रामनगरी अयोध्या में विकास के दावे मानों यहां बारिश के पानी में बह गए.

बारिश के बाद अयोध्या वार्ड नंबर 9 में जनौर में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. जल निकासी की उचित व्यवस्था ना होने के कारण सड़कों पर लोगों के घुटने तक लबालब पानी भरा हुआ है. ऐसे में स्थानीय लोग बेहद परेशान हैं. जल जमाव के कारण सड़क पर लोगों क पैदल चलना मुश्किल हो गया है.

बारिश के बाद अयोध्या में पानी-पानी हुई सड़कें

नगर निगम के अधिकारी नहीं सुनते समस्या

अयोध्या के नगर निगम का वार्ड नंबर 9 जनौरा रहने वाले धृतराष्ट्र सिंह ने आरोप लगाया कि, प्रॉपर्टी डीलरों ने मोहल्ले में मौजूद तालाब को मिट्टी से पाट कर प्लॉटिंग कर रहे हैं. घर बनवा रहे हैं और उसको बेच रहे हैं. जिसके कारण से रास्ते में जल भराव हो रहा है और नालिया भी चोक हो गई हैं. नगर निगम से शिकायत की गई, लेकिन नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी भी नहीं सुन रहे हैं. जिसके कारण जनौरा वार्ड का बुरा हाल हो गया है.

सड़क पर जल जमाव
सड़क पर जल जमाव
संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा

वहीं एक अन्य नागरिक नंदकिशोर ने कहा कि जलभराव के कारण छोटे-छोटे बच्चे घरों के बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. गंदा पानी जमा होने के कारण इलाके में संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा है. कोरोना काल में अस्पतालों में इलाज नहीं मिल पा रहा है. जल भराव के कराण मच्छरों के बढ़ने से डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियां फैल सकती है. बावजूद इसके कई बार शिकायत करने पर भी नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी संज्ञान नहीं ले रहे हैं.

बारिश के बाद तालाब बनी सड़क
बारिश के बाद तालाब बनी सड़क



इस समस्या के बाबत जब क्षेत्रीय सफाई नायक और सफाई इंस्पेक्टर से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया. जिसकी वजह से उनका पक्ष नहीं लिया जा सका. हालांकि, इलाके के लोगों का कहना है कि संबंधित अधिकारी और कर्मचारी फोन नहीं उठाते जिसकी वजह से समस्या जस की तस बनी हुई है.

सड़क पर जल जमाव से लोग परेशान
सड़क पर जल जमाव से लोग परेशान

अयोध्या : रामगनरी में नगर निगन की लापरवाही के कारण हल्की सी बारिश के बाद शहर की सड़के पानी-पानी हो जाती हैं. नगर निगम के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण बारिश के बाद यहां की सड़कें ताबाल में तब्दील हो जाती हैं. ट्रिपल इंजन की सरकार होने के बाद भी रामनगरी अयोध्या में विकास के दावे मानों यहां बारिश के पानी में बह गए.

बारिश के बाद अयोध्या वार्ड नंबर 9 में जनौर में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. जल निकासी की उचित व्यवस्था ना होने के कारण सड़कों पर लोगों के घुटने तक लबालब पानी भरा हुआ है. ऐसे में स्थानीय लोग बेहद परेशान हैं. जल जमाव के कारण सड़क पर लोगों क पैदल चलना मुश्किल हो गया है.

बारिश के बाद अयोध्या में पानी-पानी हुई सड़कें

नगर निगम के अधिकारी नहीं सुनते समस्या

अयोध्या के नगर निगम का वार्ड नंबर 9 जनौरा रहने वाले धृतराष्ट्र सिंह ने आरोप लगाया कि, प्रॉपर्टी डीलरों ने मोहल्ले में मौजूद तालाब को मिट्टी से पाट कर प्लॉटिंग कर रहे हैं. घर बनवा रहे हैं और उसको बेच रहे हैं. जिसके कारण से रास्ते में जल भराव हो रहा है और नालिया भी चोक हो गई हैं. नगर निगम से शिकायत की गई, लेकिन नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी भी नहीं सुन रहे हैं. जिसके कारण जनौरा वार्ड का बुरा हाल हो गया है.

सड़क पर जल जमाव
सड़क पर जल जमाव
संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा

वहीं एक अन्य नागरिक नंदकिशोर ने कहा कि जलभराव के कारण छोटे-छोटे बच्चे घरों के बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. गंदा पानी जमा होने के कारण इलाके में संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा है. कोरोना काल में अस्पतालों में इलाज नहीं मिल पा रहा है. जल भराव के कराण मच्छरों के बढ़ने से डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियां फैल सकती है. बावजूद इसके कई बार शिकायत करने पर भी नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी संज्ञान नहीं ले रहे हैं.

बारिश के बाद तालाब बनी सड़क
बारिश के बाद तालाब बनी सड़क



इस समस्या के बाबत जब क्षेत्रीय सफाई नायक और सफाई इंस्पेक्टर से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया. जिसकी वजह से उनका पक्ष नहीं लिया जा सका. हालांकि, इलाके के लोगों का कहना है कि संबंधित अधिकारी और कर्मचारी फोन नहीं उठाते जिसकी वजह से समस्या जस की तस बनी हुई है.

सड़क पर जल जमाव से लोग परेशान
सड़क पर जल जमाव से लोग परेशान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.