ETV Bharat / state

अयोध्या: अब घर बैठे करें रामलला के दर्शन, आरती में हों शामिल - श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की वेबसाइड लॉन्च

यूपी के अयोध्या जिले में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने रामलला की पांच बार होने वाली आरती को भक्तों तक ऑनलाइन पहुंचाने का फैसला किया है. इसके लिए ट्रस्ट ने एक आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च की है, जिसके माध्यम से भक्त आरती और मंदिर से जुड़े अपडेट देख सकेंगे.

ramlala live arti
अयोध्या रामलला.
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 11:15 AM IST

Updated : Jun 18, 2020, 2:22 PM IST

अयोध्या: यूपी के पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी गुरुवार को अयोध्या पहुंचे. राम जन्मभूमि परिसर में उन्होंने रामलला का दर्शन किया. इसके बाद वे रामलला की सायंकाल आरती में हुए शामिल. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अपने आधिकारिक वेबसाइट का संचालन शुरू कर दिया है. ट्रस्ट की वेबसाइट का शुभारंभ प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी ने किया.

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की वेबसाइड लॉन्च
राम मंदिर ट्रस्ट ने लॉन्च की अपनी वेबसाइटरामलला को अस्थाई भवन में शिफ्ट करने के बाद पहली बार पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी अयोध्या पहुंचे हैं. उन्होंने राममंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से भी की मुलाकात की है. उनसे मंदिर निर्माण की तैयारियों के बारे में जानकारी ली. इस मौके पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की आधिकारिक वेबसाइट का शुभारंभ राम जन्मभूमि परिसर में पर्यटन मंत्री ने किया.मंदिर निर्माण की गतिविधियां रहेंगी अपडेटश्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य और ट्रस्ट की वित्तीय कार्यभार संभाल रहे डॉ. अनिल मिश्रा का कहना है कि यह वेबसाइट बेहद महत्वपूर्ण है. राम नगरी रामलला का दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह अहम कड़ी साबित होगी. वेबसाइट के माध्यम से अब राम मंदिर के लिए लोग दान भी कर सकेंगे. ट्रस्ट का खाता इससे लिंक किया गया है.

उन्होंने कहा कि अयोध्या भर में सभी धर्मशाला और प्रमुख धार्मिक स्थलों की जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी. मंदिर निर्माण की सभी गतिविधियों के साथ ट्रस्ट के पदाधिकारियों की जानकारी अपलोड की जाएगी. समय से रामलला के मंदिर परिसर में होने वाली सभी गतिविधियों के लिए मीडिया गैलरी भी उपलब्ध कराई जाएगी. इसके लिए एक रिपोर्टर की नियुक्ति भी की जाएगी.

घर बैठे कीजिए रामलला के दर्शन

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की आधिकारिक वेबसाइट www.srjbtkshetra.org के माध्यम से श्रद्धालु रामलला की ऑनलाइन आरती को देख सकेंगे. साथ ही मंदिर की हर अपडेट की जानकारी से जुड़ सकेंगे. इसके साथ ही भक्त सोशल मीडिया पर भी रामलला की आरती लाइव आरती देख सकेंगे. भक्त फेसबुक, यूट्यूब और ट्वीटर के जरिए रामलला के दर्शन कर सकेंगे.

अयोध्या: यूपी के पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी गुरुवार को अयोध्या पहुंचे. राम जन्मभूमि परिसर में उन्होंने रामलला का दर्शन किया. इसके बाद वे रामलला की सायंकाल आरती में हुए शामिल. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अपने आधिकारिक वेबसाइट का संचालन शुरू कर दिया है. ट्रस्ट की वेबसाइट का शुभारंभ प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी ने किया.

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की वेबसाइड लॉन्च
राम मंदिर ट्रस्ट ने लॉन्च की अपनी वेबसाइटरामलला को अस्थाई भवन में शिफ्ट करने के बाद पहली बार पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी अयोध्या पहुंचे हैं. उन्होंने राममंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से भी की मुलाकात की है. उनसे मंदिर निर्माण की तैयारियों के बारे में जानकारी ली. इस मौके पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की आधिकारिक वेबसाइट का शुभारंभ राम जन्मभूमि परिसर में पर्यटन मंत्री ने किया.मंदिर निर्माण की गतिविधियां रहेंगी अपडेटश्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य और ट्रस्ट की वित्तीय कार्यभार संभाल रहे डॉ. अनिल मिश्रा का कहना है कि यह वेबसाइट बेहद महत्वपूर्ण है. राम नगरी रामलला का दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह अहम कड़ी साबित होगी. वेबसाइट के माध्यम से अब राम मंदिर के लिए लोग दान भी कर सकेंगे. ट्रस्ट का खाता इससे लिंक किया गया है.

उन्होंने कहा कि अयोध्या भर में सभी धर्मशाला और प्रमुख धार्मिक स्थलों की जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी. मंदिर निर्माण की सभी गतिविधियों के साथ ट्रस्ट के पदाधिकारियों की जानकारी अपलोड की जाएगी. समय से रामलला के मंदिर परिसर में होने वाली सभी गतिविधियों के लिए मीडिया गैलरी भी उपलब्ध कराई जाएगी. इसके लिए एक रिपोर्टर की नियुक्ति भी की जाएगी.

घर बैठे कीजिए रामलला के दर्शन

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की आधिकारिक वेबसाइट www.srjbtkshetra.org के माध्यम से श्रद्धालु रामलला की ऑनलाइन आरती को देख सकेंगे. साथ ही मंदिर की हर अपडेट की जानकारी से जुड़ सकेंगे. इसके साथ ही भक्त सोशल मीडिया पर भी रामलला की आरती लाइव आरती देख सकेंगे. भक्त फेसबुक, यूट्यूब और ट्वीटर के जरिए रामलला के दर्शन कर सकेंगे.

Last Updated : Jun 18, 2020, 2:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.