अयोध्या: विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार अयोध्या पहुंचे. यहां उन्होंने रामलीला के आयोजन के लिए आयोजन समिति को बधाई दी. इस दौरान उन्होंने अयोध्या के सरयू तट के किनारे स्थित लक्ष्मण किला परिसर में हो रही बॉलीवुड स्टार्स की वर्चुअल रामलीला को देखा. उन्होंने कहा कि अयोध्या विश्व की आध्यात्मिक राजधानी बन रही है.
विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि अयोध्या विश्व की आध्यात्मिक राजधानी बन रही है. जिस प्रकार से अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर बन रहा है, उसी अयोध्या से भगवान की लीला सारे विश्व में जा रही है. यह गर्व और हर्ष का विषय है. हमें विश्वास है कि जो लोग इस लीला को देख रहे हैं, वह सब भगवान राम के चरित्र को अपने जीवन में जरूर उतारेंगे.
उन्होंने बताया कि विश्व हिंदू परिषद ने तय किया है कि वह 4 लाख गांवों में राम जी का उत्सव मनाएंगे. इसके लिए 11 करोड़ परिवारों के 55 करोड़ लोगों से राम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग लिया जाएगा. 15 जनवरी से 27 फरवरी के बीच 4 लाख गांवों में विश्व हिंदू परिषद राम मंदिर निर्माण के लिए अलख जगाएगी. भगवान राम का मंदिर गगनचुंबी आकाश को छूने वाला होगा और पूरा विश्व इस मंदिर को देखने पहुंचेगा.
वहीं मथुरा में श्री कृष्ण जन्म भूमि के प्रकरण को लेकर विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने साफ शब्दों में कहा कि अभी 3 वर्षों तक अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का कार्य चलेगा. जब तक अयोध्या में भगवान राम लला का मंदिर नहीं बन जाता, तब तक हम किसी और विषय के बारे में सोच ही नहीं सकते. आलोक कुमार ने यह भी कहा कि हमारे लिए यह संभव नहीं कि हम एक साथ कई कार्य कर सकें. अभी हमारी पहली प्राथमिकता में भगवान राम लला का मंदिर है. सबसे पहले हम रामलला के मंदिर के निर्माण के लिए जनता के बीच सहयोग के लिए जाएंगे और राम भक्तों के सहयोग से अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा. उन्होंने कहा कि 3 वर्ष बाद हम बाकी किसी विषय पर सोचेंगे.