ETV Bharat / state

सब्जी व्यापारियों ने रोका विधायक का रास्ता, कुछ ही देर में खुल गई मंडी

अयोध्या में विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने सब्जी व्यापारियों का दर्द सुनने के बाद उच्च अधिकारियों से बात की. इसके बाद कुछ ही देर में सब्जी मंडी खुल गई.

सब्जी व्यापारी.
सब्जी व्यापारी.
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 2:18 AM IST

अयोध्या: गुरुवार दोपहर उस समय अयोध्या की सब्जी मंडी में हैरान करने वाली स्थिति पैदा हो गई, जब नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता का सब्जी दुकानदारों ने रास्ता रोक लिया और सब्जी मंडी खुलवाने की मांग करने लगे. इसके बाद विधायक वेद प्रकाश गुप्ता सब्जी विक्रेताओं की तकलीफ देखकर आहत हो उठे और उन्होंने तत्काल सिटी मजिस्ट्रेट को फोन कर कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत सब्जी मंडी खुलवाने के निर्देश दिए. इसके कुछ देर बाद ही सब्जी मंडी खोलने के लिए अनुमति मिल गई.

विधायक वेद प्रकाश गुप्ता का बयान.
जो ग्राहक नहीं लगाएगा मास्क, उसे नहीं मिलेगी सब्जी

विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि अनलॉक में सभी दुकानें रोस्टर के हिसाब से खुल रही हैं तो सब्जी मंडी भी खुलनी चाहिए. सब्जी व्यापारियों ने भी अपनी व्यथा विधायक को बताई तो विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने तुरंत उच्च अधिकारियों से बात की और मंडी को खुलवाने के लिए निर्देश दिए. विधायक ने बताया कि चौक के आसपास के क्षेत्र के लोग कहां जाएंगे. सब्जी मंडी खोलने के पहले सब्जी व्यापारियों को कोविड प्रोटोकॉल की जानकारी दी गई और कहा गया कि सोशल डिस्टेंसिंग के तहत ही सब्जी मंडी में लोग बिक्री करेंगे. सभी के चेहरे पर मास्क होना चाहिए. जो ग्राहक सब्जी लेने आता है, अगर उसके चेहरे पर मास्क नहीं होगा तो उसे तुरंत मंडी से बाहर कर दिया जाए.

पढ़ें: स्वास्थय विभाग का कमाल, स्वर्गवासी को लगा दी वैक्सीन की दूसरी डोज

अयोध्या: गुरुवार दोपहर उस समय अयोध्या की सब्जी मंडी में हैरान करने वाली स्थिति पैदा हो गई, जब नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता का सब्जी दुकानदारों ने रास्ता रोक लिया और सब्जी मंडी खुलवाने की मांग करने लगे. इसके बाद विधायक वेद प्रकाश गुप्ता सब्जी विक्रेताओं की तकलीफ देखकर आहत हो उठे और उन्होंने तत्काल सिटी मजिस्ट्रेट को फोन कर कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत सब्जी मंडी खुलवाने के निर्देश दिए. इसके कुछ देर बाद ही सब्जी मंडी खोलने के लिए अनुमति मिल गई.

विधायक वेद प्रकाश गुप्ता का बयान.
जो ग्राहक नहीं लगाएगा मास्क, उसे नहीं मिलेगी सब्जी

विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि अनलॉक में सभी दुकानें रोस्टर के हिसाब से खुल रही हैं तो सब्जी मंडी भी खुलनी चाहिए. सब्जी व्यापारियों ने भी अपनी व्यथा विधायक को बताई तो विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने तुरंत उच्च अधिकारियों से बात की और मंडी को खुलवाने के लिए निर्देश दिए. विधायक ने बताया कि चौक के आसपास के क्षेत्र के लोग कहां जाएंगे. सब्जी मंडी खोलने के पहले सब्जी व्यापारियों को कोविड प्रोटोकॉल की जानकारी दी गई और कहा गया कि सोशल डिस्टेंसिंग के तहत ही सब्जी मंडी में लोग बिक्री करेंगे. सभी के चेहरे पर मास्क होना चाहिए. जो ग्राहक सब्जी लेने आता है, अगर उसके चेहरे पर मास्क नहीं होगा तो उसे तुरंत मंडी से बाहर कर दिया जाए.

पढ़ें: स्वास्थय विभाग का कमाल, स्वर्गवासी को लगा दी वैक्सीन की दूसरी डोज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.