ETV Bharat / state

अयोध्या दीपोत्सव 2019: वीणा भटनागर बोलीं, पूरे देश में हैं पीएम मोदी और सीएम योगी के चर्चे - वीणा भटनागर पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ की

अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव में फिजी गणराज्य की उपसभापति वीणा भटनागर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी के चर्चे पूरे देश में हैं.

वीणा भटनागर.
author img

By

Published : Oct 27, 2019, 2:03 AM IST

Updated : Oct 27, 2019, 7:25 AM IST

लखनऊ: अयोध्या के श्रीराम कथा पार्क में प्रभु श्रीराम का राज्याभिषेक हुआ. इससे पहले परमहंस समाधि स्थल पर पुष्पक विमान से राम लक्ष्मण सीता का अवतरण हुआ. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल भी मौजूद रहे.

फिजी गणराज्य की उपसभापति वीणा भटनागर थी मुख्य अतिथि
इस बार अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव की मुख्य अतिथि फिजी गणराज्य की उपसभापति और सांसद वीणा भटनागर थीं. उन्होंने शुक्रवार शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात भी की थी.

इसे भी पढ़ें- अयोध्या दीपोत्सव 2019: 11001 दीपों से जगमग हो उठा 'भरत की तपोस्थली'

इस चौपाई से की भाषण की शुरुआत
इस अवसर पर फिजी गणराज्य की उपसभापति वीणा भटनागर ने कहा कि फिजी से मैं प्रधानमंत्री मोदी और देश की तरफ से आप सब को दीपावली की बधाई देती हूं. वीणा कुमार भटनागर ने "मंगल भवन अमंगल हारी, द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी" चौपाई से अपने भाषण की शुरुआत की.

दुनिया भर में है पीएम मोदी और सीएम योगी की चर्चा
उन्होंने कहा कि दुनिया में जिस तरह की चर्चे पीएम मोदी की है, वैसे ही चर्चा योगी की यूपी में भी है. हमारे पूर्वज यही के थे, इसलिए मेरा रिश्ता आप सब से है. हमारा जड़ यही है और फिजी में हमने अपने आदर्शों और संस्कृति को बचा कर रखा है.

स्वच्छ भारत अभियान को कहा सलाम
फिजी में हमारा संविधान भी हिंदी में है. सैकड़ों छात्र वंहा से आकर यंहा पढ़ते हैं. भारत से हम दिल से जुड़े हुए हैं. फिजी में पीएम मोदी आए और हमारे पीएम भी यहां आए हैं. हमारे रिश्ते मजबूत हो रहे हैं. ये रिश्ते और मजबूत होने चाहिएं. मैं स्वच्छ भारत अभियान को भी सलाम करती हूं.

लखनऊ: अयोध्या के श्रीराम कथा पार्क में प्रभु श्रीराम का राज्याभिषेक हुआ. इससे पहले परमहंस समाधि स्थल पर पुष्पक विमान से राम लक्ष्मण सीता का अवतरण हुआ. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल भी मौजूद रहे.

फिजी गणराज्य की उपसभापति वीणा भटनागर थी मुख्य अतिथि
इस बार अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव की मुख्य अतिथि फिजी गणराज्य की उपसभापति और सांसद वीणा भटनागर थीं. उन्होंने शुक्रवार शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात भी की थी.

इसे भी पढ़ें- अयोध्या दीपोत्सव 2019: 11001 दीपों से जगमग हो उठा 'भरत की तपोस्थली'

इस चौपाई से की भाषण की शुरुआत
इस अवसर पर फिजी गणराज्य की उपसभापति वीणा भटनागर ने कहा कि फिजी से मैं प्रधानमंत्री मोदी और देश की तरफ से आप सब को दीपावली की बधाई देती हूं. वीणा कुमार भटनागर ने "मंगल भवन अमंगल हारी, द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी" चौपाई से अपने भाषण की शुरुआत की.

दुनिया भर में है पीएम मोदी और सीएम योगी की चर्चा
उन्होंने कहा कि दुनिया में जिस तरह की चर्चे पीएम मोदी की है, वैसे ही चर्चा योगी की यूपी में भी है. हमारे पूर्वज यही के थे, इसलिए मेरा रिश्ता आप सब से है. हमारा जड़ यही है और फिजी में हमने अपने आदर्शों और संस्कृति को बचा कर रखा है.

स्वच्छ भारत अभियान को कहा सलाम
फिजी में हमारा संविधान भी हिंदी में है. सैकड़ों छात्र वंहा से आकर यंहा पढ़ते हैं. भारत से हम दिल से जुड़े हुए हैं. फिजी में पीएम मोदी आए और हमारे पीएम भी यहां आए हैं. हमारे रिश्ते मजबूत हो रहे हैं. ये रिश्ते और मजबूत होने चाहिएं. मैं स्वच्छ भारत अभियान को भी सलाम करती हूं.


श्रीराम के राज्याभिषेक के बाद बोले सीएम योगी, पहले की सरकारें अयोध्या से डरती थीं, दिलाएंगे अवधपुरी का सम्मान
लखनऊ। अयोध्या के श्री राम कथा पार्क में प्रभु श्री राम का राज्याभिषेक हुआ इसे पहले परमहंस समाधि स्थल पर पुष्पक विमान से राम लक्ष्मण सीता का अवतरण हुआ और फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल सहित तमाम प्रमुख लोगों ने अगवानी करते हुए उन्हें राम कथा पार्क के भव्य मंच पर लेकर आए और उनकी अगवानी की इस अवसर पर हेलिकॉप्टर से डाल के चारों तरफ पुष्प वर्षा कर के लोगों का स्वागत किया गया। राम कथा पार्क में अयोध्या में पूरा माहौल रमणीय था और हर तरफ लोगों के चेहरे में उत्साह नजर आ रहा था खास बात यह भी है कि कि त्रेता युग की तरह कलयुग में भी भगवान राम का राज्याभिषेक देख कर लो काफी उत्साहित और प्रसन्न हुए जय श्रीराम के नारे भी लगाए।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रीराम कथा पार्क में श्रीराम के राज्याभिषेक के बाद कहा कि भगवान राम के राजतिलक में आये सभी लोगों का धन्यवाद देता हूँ।
कहा कि आज का दिन बेहद खास है। जहाँ एक तरफ राजतिलक हुआ है तो वही अवधपुरी को मर्यादा पुरुषोत्तम राम की अवधपुरी की तरह विकसित करने के लिए 226 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया है। आम जनमानस को जगाने करीब 68 साल लग गए। दीपोत्सव के इस कार्यक्रम से लोगों की आस्था बढ़ी है। भारत आज किसी को छेड़ता नही और अगर कोई छेड़ता है तो फिर छोड़ता नही है। हमारे लिये दुनिया कटुम्ब के समान है। आज दुनिया मे विश्वशक्ति के रूप में स्थापित हो रहा है, भारत की सांस्कृतिक परम्परा को मोदी जी ने देश दुनिया मे फैलाया है।रामराज्य शासन की व्यवस्था है जिसमे किसी के साथ किसी आधार पर कोई भेदभाव ना हो। बिगत पांच सालों में इसे मोदी जी ने स्थापित किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा पहले की सरकारें अयोध्या के नाम डरती थी, लेकिन पिछले ढाई साल में डेढ़ दर्जन बार आ चुका हूं।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या की पहचान वापस दिलानी है।अब हर की पैड़ी की तरह राम की पैड़ी में भी लोग नहा सकते है। अय्योध्या को अवधपुरी का सम्मान दिलाएंगे। आज की अयोध्या त्रेता की अयोध्या की तरह लग रही है। यह कार्यक्रम 5 दिनों तक चलेगा।
इस अवसर पर फिजी गणराज्य की उपसभापति वीणा भटनागर ने कहा कि फिजी से मैं अपनी प्रधानमंत्री और अपने देश की तरफ से आप सब को बधाई देती हूं। वीणा कुमार भटनागर ने मंगल भवन अमंगल हारी...दशरथ अजरबिहारी से अपनी भाषण की शुरुआत की। कहा कि दुनिया मे जिस तरह के चर्चे पीएम मोदी का है वैसे ही चर्चा योगी जी की यूपी में भीहै हमारे पूर्वज यही के थे, इसलिए मेरा रिश्ता आप सब से है। हमारा जड़ यही है और फिजी में हमने अपने आदर्शों और संस्कृति को बचा कर रखा है, फिजी में हमारा संविधान भी हिंदी में है। सैकड़ो छात्र वंहा से आकर यंहा पढ़ते है। भारत से हम दिल से जुड़े हुए है।फिजी में पीएम मोदी आये हमारे पीएम भी यंहा आये। हमारे रिश्ते मजबूत हो रहे है। और यह और मजबूत होना चाहिये। मैं स्वच्छ भारत अभियान को भी सलाम करती हूं।

ध्यानार्थ डेस्क सहयोगी, फीड लाइव थी।

Last Updated : Oct 27, 2019, 7:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.