लखनऊ: अयोध्या के श्रीराम कथा पार्क में प्रभु श्रीराम का राज्याभिषेक हुआ. इससे पहले परमहंस समाधि स्थल पर पुष्पक विमान से राम लक्ष्मण सीता का अवतरण हुआ. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल भी मौजूद रहे.
फिजी गणराज्य की उपसभापति वीणा भटनागर थी मुख्य अतिथि
इस बार अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव की मुख्य अतिथि फिजी गणराज्य की उपसभापति और सांसद वीणा भटनागर थीं. उन्होंने शुक्रवार शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात भी की थी.
इसे भी पढ़ें- अयोध्या दीपोत्सव 2019: 11001 दीपों से जगमग हो उठा 'भरत की तपोस्थली'
इस चौपाई से की भाषण की शुरुआत
इस अवसर पर फिजी गणराज्य की उपसभापति वीणा भटनागर ने कहा कि फिजी से मैं प्रधानमंत्री मोदी और देश की तरफ से आप सब को दीपावली की बधाई देती हूं. वीणा कुमार भटनागर ने "मंगल भवन अमंगल हारी, द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी" चौपाई से अपने भाषण की शुरुआत की.
दुनिया भर में है पीएम मोदी और सीएम योगी की चर्चा
उन्होंने कहा कि दुनिया में जिस तरह की चर्चे पीएम मोदी की है, वैसे ही चर्चा योगी की यूपी में भी है. हमारे पूर्वज यही के थे, इसलिए मेरा रिश्ता आप सब से है. हमारा जड़ यही है और फिजी में हमने अपने आदर्शों और संस्कृति को बचा कर रखा है.
स्वच्छ भारत अभियान को कहा सलाम
फिजी में हमारा संविधान भी हिंदी में है. सैकड़ों छात्र वंहा से आकर यंहा पढ़ते हैं. भारत से हम दिल से जुड़े हुए हैं. फिजी में पीएम मोदी आए और हमारे पीएम भी यहां आए हैं. हमारे रिश्ते मजबूत हो रहे हैं. ये रिश्ते और मजबूत होने चाहिएं. मैं स्वच्छ भारत अभियान को भी सलाम करती हूं.