अयोध्या : अयोध्या में रविवार को देश के अलग-अलग शहरों से आए 74 मेयर्स ने राम नगरी अयोध्या का दर्शन पूजन किया और शहर के पंचशील होटल में आयोजित सम्मेलन में हिस्सा लिया. शहर के पंचशील होटल में ऑल इंडिया मेयर कौंसिल के 111वीं बैठक का उद्घाटन सत्र समाप्त हुआ. ऑल इंडिया मेयर काउंसिल में फिर पुराने मुद्दे की गूंज सुनाई दी. जंहा पर एक देश एक नियम की बात कही गई.
मेयर काउंसिल में उठी मांग- एक देश, एक नियम, एक नियमावली हो लागू
ऑल इंडिया मेयर काउंसिल के चेयरमैन नवीन जैन ने कहा- एक देश, एक नियम, एक नियमावली की मांग फिर उठायी जा रही है. महापौर का कहीं 1 वर्ष का कार्यकाल है, कहीं ढाई वर्ष का कार्यकाल है, कहीं 5 वर्ष का कार्यकाल, कहीं जनता से चुना जाता है तो कही पार्षद चुनते हैं. इस बैठक में प्रस्ताव पास कराए जाने का फिर प्रयास होगा. उन्होंने कहा कि एक देश है तो एक नियम भी होना चाहिए. पूरे देश में एक नगर निगम की नियमावली लागू होनी चाहिए.
उन्होंने कहा- कहीं पर 74वां संशोधन लागू हो चुका है और कहीं किसी राज्य में 74वां संशोधन नहीं हुआ है. इससे अनेक प्रकार की विसंगतियां उत्पन्न हो रही हैं. जब 74वां संशोधन लागू हो जाएगा, तब नागरिक सुविधाएं देने में आसानी होगी. सभी विभाग एक हो जाएंगे. जल निगम, नगर निगम, जलकल विभाग, विकास प्राधिकरण, जब विभाग एक हो जाएंगे तो एक दूसरे की योजनाओं की जानकारी होगी. आज नगर निगम सड़क बनाता है तो जल निगम सड़क खोद देता है. नवीन जैन ने कहा कि सीएम योगी से भी मांग की जा रही है कि प्रदेश में 74वां संशोधन लागू किया जाय.
इसे भी पढ़ें- मिशन 2022 के लिए BSP का नया प्लान, महिलाओं को पार्टी से जोड़ने की बनाई रणनीति
आध्यात्मिक राजधानी बनने की ओर अग्रसर है अयोध्या- आशुतोष टंडन
अयोध्या के विकास के सवाल पर आशुतोष टंडन ने कहा कि अयोध्या को देश की आध्यात्मिक राजधानी बनाने का प्रयास देश और प्रदेश की सरकार कर रही है. पीएम मोदी व सीएम योगी के निर्देशन में अयोध्या में तेजी से विकास कार्य हो रहा है. अयोध्या में इस बैठक को कराने का उद्देश्य है कि सभी महापौर रामलला का दर्शन कर सकें.