अयोध्या : जिले के मवई के बाबूपुर गांव में सपा नेता पंडित समरजीत ने गुरुवार को महंगाई के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया. दरअसल, सपा नेता पंडित समरजीत ने लोगों को 499 रुपये में गैस सिलेंडर बेंचा. 950 रुपये में मिलने वाला गैस सिलेंडर 499 रूपये में लेने के लिए कुछ ही देर में लोगों की लाइन लग गई. कम दाम में सिलेंडर पाकर लोग मुस्कराते हुए घर लौट गए. सपा नेता द्वारा 499 रूपये में उपलब्ध कराए गए गैस सिलेंडर पर 'समाजवादी गैस सिलेंडर' का श्लोगन भी लगा था.
सिलेंडर पर लगे श्लोगन पर सपा नेता मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव व उनकी पत्नी डिंपल यादव की फोटो लगाई गई थी. महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे सपा नेता ने इस मौके पर लोगों से सपा को वोट देने की अपील की. साथ ही उन्होंने बीजेपी को जमकर घेरा. सपा नेता पंडित समरजीत ने कहा कि महंगाई इतनी बढ़ गई है, कि गरीबों की थाली से भोजन गायब हो रहा है.
इसलिए उन्होंने महिलाओं को 499 रुपये में गैस सिलेंडर वितरित किया है. इस समय गैस सिलेंडर 945 रुपये में बाजार में मिल रहा है. सपा नेता ने कहा कि, इस बार 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बुरी तरह से हार होगी.
![महंगाई के विरोध में सपा ने कम दाम में बेंचे गैस सिलेंडर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-ayo-02-samajavadi-cylender-visbite-up10135_09092021140932_0909f_1631176772_392.jpg)
सपा नेता पंडित समरजीत ने लोगों से कहा कि अगामी विधानसभा चुनाव 2022 में वह सपा को दें. जिससे महंगाई पर काबू पाया जा सके. सपा नेता ने कहा कि बीजेपी की सरकार से पहले सिलेंडर की कीमत 499 रुपये थी. इसलिए सपा ने सिलेंडर का दाम 499 रुपये तय किया है.
![महंगाई के विरोध में सपा ने कम दाम में बेंचे गैस सिलेंडर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-ayo-02-samajavadi-cylender-visbite-up10135_09092021140932_0909f_1631176772_998.jpg)
इसे पढ़ें- अब समाजवादी तेल लगाएगा बेड़ा पार, अयोध्या में सपा नेता का अनोखा प्रचार