अयोध्या : जिले के बीकापुर थाना क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान बाइक से क्षेत्र भ्रमण पर निकले मोतीगंज पुलिस चौकी में तैनात एक सिपाही जितेंद्र बहादुर सिंह को बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने पूछताछ के दौरान पेट में गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए. गोली लगने से घायल सिपाही को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने लखनऊ के लिए रेफर कर दिया. घायल सिपाही प्रतापगढ़ जनपद के अंतू थाना क्षेत्र का निवासी है.
हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस
यह घटना मोतीगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के जासरपुर के पास रविवार देर शाम को हुई. हमलावरों के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं हो पाई है. बीकापुर कोतवाली पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है.
पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि थाना बीकापुर चौकी मोतीगंज में नियुक्त आरक्षी जो अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से गश्त करते हुए वापस चौकी की तरफ जा रहे थे, इस दौरान चौकी मोतीगंज क्षेत्र के जासरपुर चौराहे के पास रविवार शाम पीछे से मोटरसाइकिल से आये बदमाशों ने गोली मार दी.
इसे भी पढ़ें -पड़ोसी और रिश्तेदारों ने कर दिया इनकार, पुलिस ने कराया महिला का अंतिम संस्कार