अयोध्याः जिले में एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने महागठबंधन के एलायंस इंडिया को लेकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि इंडिया नाम उन्होंने दिया है जिन्होंने इस देश पर दो सौ साल शासन किया. उनके नाम पर गठबंधन कर लिया. हमारे देश का नाम तो भारत है. उन्होंने कहा कि इस गठबंधन इंडिया में सारे भ्रष्टाचारी शामिल हैं. उन्हें डर सता रहा है इसलिए एकजुट हो रहे हैं.
भ्रष्टाचारी एक होकर देश में चल रही स्वावलंबी और जनता की सरकार को हटाना चाहते हैं किंतु ऐसा होने वाला नहीं है. 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फिर एनडीए की सरकार केंद्र में बनेगी.
बता दें कि वह गांव खुशहाल तो देश खुशहाल विषय पर आधारित ग्राम विकास योजना के अंतर्गत अयोध्या में 340 लाभार्थियों को विद्युत चालित चाक, पैडल चालित अगरबत्ती मशीन और टर्न ऑन क्राफ्ट मशीनें वितरित करने आए थे. इस कार्यक्रम में लखीमपुर खीरी, सीतापुर, लखनऊ, जालौन, झांसी, मऊ, आजमगढ़ और कानपुर के लाभार्थी शामिल हुए. उपकरणों का वितरण केंद्रीय सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा और ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस तरह के उपकरण देश के सभी क्षेत्रों में वितरित किए जा रहे हैं और इन उपकरणों से कामगार कम मेहनत में ज्यादा से ज्यादा उत्पादन करके अपनी आय में आशातीत वृद्धि कर सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः सीमा हैदर मामले की रिपोर्ट यूपी पुलिस ने गृह विभाग को सौंपी, कहा-किसी के चेहरे पर नहीं लिखा होता कि वह पाकिस्तानी है