अयोध्या: शहर के सीमावर्ती क्षेत्र मुमताज नगर में मंगलवार को एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की शटरिंग गिरने से ठेकेदार की मौत की मौत हो गई, जबकि कई मजूदर घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि यहां करीब 84 मजदूर कार्य कर रहे थे. घटना के बाद तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया है. 11 मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, जिन्हें हल्की चोटें आई हैं.
पुलिस के अनुसार फैजाबाद के पूर्व एआरटीओ चुन्नीलाल द्वारा शहर के मुमताज नगर इलाके में हाईवे के किनारे एक बिल्डिंग का निर्माण कराया जा रहा था. बिल्डिंग में लिंटर डालने के लिए लगभग 6 मशीनें और 80 से अधिक मजदूर लगाए गए थे. इसी बीच ठेकेदार मोहित सिंह ने लिंटर के नीचे जाकर शटरिंग चेक करने की कोशिश की, जिसके बाद विशालकाय शटरिंग सरिया सहित उसके ऊपर गिर गई. जिससे ठेकेदार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, हादसे के शिकार हुए 11 मजदूरों का इलाज किया गया है.
यह भी पढ़ें: अयोध्या में दलित समुदाय की दो सगी बहनों से गैंगरेप, FIR दर्ज
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप