ETV Bharat / state

पीएम मोदी के कार्यकाल में सभी बिगड़ी बातें बनेंगी: उमा भारती - uma bharti latest news

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में भाजपा नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा कि पीएम मोदी के कार्यकाल में सभी बिगड़ी बातें बनेंगी. उमा भारती लखनऊ सीबीआई कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराने जा रही थीं, लेकिन कोर्ट बंद होने के कारण वह अयोध्या पहुंच गईं.

etv bharat
अयेध्या पहुंचीं पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती.
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 6:50 AM IST

अयोध्या: भाजपा नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने मंगलवार को कहा कि अब तक जो बातें नहीं बनी थी. वह पीएम मोदी के कार्यकाल में बनेंगी. बाबरी विध्वंस मामले में बोलने से बचते हुए उन्होंने इशारों में कहा कि साधु-संतों की इच्छा हमेशा पूरी होती रही है और आगे भी पूरी होगी. राम भक्तों और सबकी जो इच्छा है, उसे ईश्वर पूरा कर रहा है और सुप्रीम कोर्ट ने भी माना है.

अयेध्या पहुंचीं पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती.

बाबरी विध्वंस केस में लखनऊ सीबीआई कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराने पहुंचीं उमा भारती अचानक अयोध्या पहुंच गईं. दरअसल, सीबीआई कोर्ट का एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया गया है, जिस कारण कोर्ट को बंद कर दिया गया है. इस कारण उमा भारती लखनऊ से सीधे अयोध्या के लिए रवाना हुईं. अयोध्या पहुंचकर उन्होंने हनुमानगढ़ी और रामलला मंदिरों में दर्शन पूजन किया. इस मौके पर उन्होंने चाइनीज एप के बहिष्कार करने के फैसले को सही बताया.


सीबीआई कोर्ट में बाबरी विध्वंस का मुकदमा लंबित होने के कारण वह मामले में कुछ भी कहने से बचती रहीं. उन्होंने कहा कि बाबरी विध्वंस केस में मैं स्वयं आरोपी हूं. ऐसे में मुझे कुछ कहना उचित नहीं है. वहीं बातों ही बातों में उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि संतों और राम भक्तों की जो इच्छा है, वह अब तक पूरी होती आई है और आगे भी पूरी होगी.

उमा भारती ने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार के कार्यकाल में सारी बिगड़ी हुई बातें बन जाएंगी. यह बात उन्होंने भारत और चीन के बीच तनाव और अन्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों के विषय में कही. चीनी उत्पादों के विरोध को लेकर उमा भारती ने कहा कि देशवासी पहले से यही चाहते थे. देश के प्रधानमंत्री जो तय करते हैं, उसका देशवासी पूरी तरह से पालन करते हैं.

अयोध्या: भाजपा नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने मंगलवार को कहा कि अब तक जो बातें नहीं बनी थी. वह पीएम मोदी के कार्यकाल में बनेंगी. बाबरी विध्वंस मामले में बोलने से बचते हुए उन्होंने इशारों में कहा कि साधु-संतों की इच्छा हमेशा पूरी होती रही है और आगे भी पूरी होगी. राम भक्तों और सबकी जो इच्छा है, उसे ईश्वर पूरा कर रहा है और सुप्रीम कोर्ट ने भी माना है.

अयेध्या पहुंचीं पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती.

बाबरी विध्वंस केस में लखनऊ सीबीआई कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराने पहुंचीं उमा भारती अचानक अयोध्या पहुंच गईं. दरअसल, सीबीआई कोर्ट का एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया गया है, जिस कारण कोर्ट को बंद कर दिया गया है. इस कारण उमा भारती लखनऊ से सीधे अयोध्या के लिए रवाना हुईं. अयोध्या पहुंचकर उन्होंने हनुमानगढ़ी और रामलला मंदिरों में दर्शन पूजन किया. इस मौके पर उन्होंने चाइनीज एप के बहिष्कार करने के फैसले को सही बताया.


सीबीआई कोर्ट में बाबरी विध्वंस का मुकदमा लंबित होने के कारण वह मामले में कुछ भी कहने से बचती रहीं. उन्होंने कहा कि बाबरी विध्वंस केस में मैं स्वयं आरोपी हूं. ऐसे में मुझे कुछ कहना उचित नहीं है. वहीं बातों ही बातों में उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि संतों और राम भक्तों की जो इच्छा है, वह अब तक पूरी होती आई है और आगे भी पूरी होगी.

उमा भारती ने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार के कार्यकाल में सारी बिगड़ी हुई बातें बन जाएंगी. यह बात उन्होंने भारत और चीन के बीच तनाव और अन्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों के विषय में कही. चीनी उत्पादों के विरोध को लेकर उमा भारती ने कहा कि देशवासी पहले से यही चाहते थे. देश के प्रधानमंत्री जो तय करते हैं, उसका देशवासी पूरी तरह से पालन करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.