ETV Bharat / state

अयोध्या में होंगी दो प्रकार की यातायात व्यवस्थाएं, जानें किसे होगा लाभ

author img

By

Published : Jan 14, 2021, 7:10 PM IST

अयोध्या में डीएम ने वाहन स्टैण्ड स्थल निर्धारित करने और रूट प्लान के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि ऑटो रिक्शा एसोसिएशन आदि के साथ आवश्यक बैठक कर आवश्यक कदम उठाए जाएं.

डीएम ने की बैठक.
डीएम ने की बैठक.

अयोध्या: जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में अयोध्या में वाहन स्टैण्ड स्थल निर्धारित करने और रूट प्लान के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई. जिलाधिकारी ने कहा कि अयोध्या के लिए दो प्रकार की यातायात व्यवस्थाएं निश्चित की जाएं. इसमें एक सामान्य दिन और एक त्योहारों के लिए हो.

वाहनों की संख्या तय की जाए

रूट नम्बर एक नियावां से अयोध्या तक जाता है. इस पर टेम्पो, ई-रिक्शा और अन्य पब्लिक वाहनों की संख्या आदि निश्चित की जाए. इससे उनके यातायात से नियंत्रित किया जा सके. जिलाधिकारी ने कहा कि अयोध्या क्षेत्र में वाहनों की पार्किंग के लिए पुराना बस अड्डा, बन्धा तिराहा, राम सेवक पुरम मैदान, गांधी आश्रम, हनुमान गुफा, रामकथा पार्क के सामने बिजली घर का खाली मैदान, दन्तधावन कुंड के सामने का स्थान, रेलवे ब्रिज के पास का स्थान, साकेत पेट्रोल पम्प के आसपास के स्थानों को विकसित किया जाए.

खाली जगहों का हो उपयोग

डीएम ने कहा कि आटो रिक्शा एसोसिएशन आदि से आवश्यक बैठक कर आवश्यक कदम उठाए जाएं. टेढ़ीबाजार के पास पंचायत विभाग का बहुतलीय भवन का निर्माण प्रस्तावित है. उसको भी अस्थायी पार्किंग के रूप में विकसित किया जा सकता है. कौशलेश कुंज के पास की जमीन को वहां के खण्डहर को हटाकर पार्किंग के रूप में तैयार किया जा सकता है.


अस्थायी शेड के निर्माण हो

जिलाधिकारी ने कहा कि गोंडा, बस्ती से आने वाले और लखनऊ, रायबरेली, अम्बेडकरनगर, सुल्तानपुर रोड से आने वाले त्योहार के समय यातायात के वाहनों को नियंत्रित किया जाए. यह भी ध्यान रखा जाए कि किसी भी आम श्रद्वालु को परेशानी न हो. नगर निगम और विकास प्राधिकरण से बात कर मुख्य मंदिरों के आसपास के क्षेत्रों में कुछ अस्थायी शेड के निर्माण किया जाएं.

लोगों को न हो दिक्कत

नगर निगम एवं विकास प्राधिकरण से बात कर मुख्य मंदिरों के आसपास के क्षेत्रों में कुछ अस्थायी शेड बनाए जाएंगे. इससे श्रद्धालुओं, वृद्ध महिलाओं और बच्चों को कोई दिक्कत न हो. इस बैठक में पास किए गए यातायात से सम्बंधित प्रस्तावों पर मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय परिवहन समिति से भी नियमानुसार अनुमोदन लिया जाएगा.

अयोध्या: जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में अयोध्या में वाहन स्टैण्ड स्थल निर्धारित करने और रूट प्लान के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई. जिलाधिकारी ने कहा कि अयोध्या के लिए दो प्रकार की यातायात व्यवस्थाएं निश्चित की जाएं. इसमें एक सामान्य दिन और एक त्योहारों के लिए हो.

वाहनों की संख्या तय की जाए

रूट नम्बर एक नियावां से अयोध्या तक जाता है. इस पर टेम्पो, ई-रिक्शा और अन्य पब्लिक वाहनों की संख्या आदि निश्चित की जाए. इससे उनके यातायात से नियंत्रित किया जा सके. जिलाधिकारी ने कहा कि अयोध्या क्षेत्र में वाहनों की पार्किंग के लिए पुराना बस अड्डा, बन्धा तिराहा, राम सेवक पुरम मैदान, गांधी आश्रम, हनुमान गुफा, रामकथा पार्क के सामने बिजली घर का खाली मैदान, दन्तधावन कुंड के सामने का स्थान, रेलवे ब्रिज के पास का स्थान, साकेत पेट्रोल पम्प के आसपास के स्थानों को विकसित किया जाए.

खाली जगहों का हो उपयोग

डीएम ने कहा कि आटो रिक्शा एसोसिएशन आदि से आवश्यक बैठक कर आवश्यक कदम उठाए जाएं. टेढ़ीबाजार के पास पंचायत विभाग का बहुतलीय भवन का निर्माण प्रस्तावित है. उसको भी अस्थायी पार्किंग के रूप में विकसित किया जा सकता है. कौशलेश कुंज के पास की जमीन को वहां के खण्डहर को हटाकर पार्किंग के रूप में तैयार किया जा सकता है.


अस्थायी शेड के निर्माण हो

जिलाधिकारी ने कहा कि गोंडा, बस्ती से आने वाले और लखनऊ, रायबरेली, अम्बेडकरनगर, सुल्तानपुर रोड से आने वाले त्योहार के समय यातायात के वाहनों को नियंत्रित किया जाए. यह भी ध्यान रखा जाए कि किसी भी आम श्रद्वालु को परेशानी न हो. नगर निगम और विकास प्राधिकरण से बात कर मुख्य मंदिरों के आसपास के क्षेत्रों में कुछ अस्थायी शेड के निर्माण किया जाएं.

लोगों को न हो दिक्कत

नगर निगम एवं विकास प्राधिकरण से बात कर मुख्य मंदिरों के आसपास के क्षेत्रों में कुछ अस्थायी शेड बनाए जाएंगे. इससे श्रद्धालुओं, वृद्ध महिलाओं और बच्चों को कोई दिक्कत न हो. इस बैठक में पास किए गए यातायात से सम्बंधित प्रस्तावों पर मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय परिवहन समिति से भी नियमानुसार अनुमोदन लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.