अयोध्या: श्री राम की नगरी अयोध्या के रिहायशी इलाके रमन्ना में नाली बनाने के लिए रखी गईं ईंट हटाने को लेकर दो पक्षों में जबरदस्त मारपीट हुई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में बीच बचाव में आई महिलाएं भी चोटिल हुई है. मामला कोतवाली नगर के बड़ा रमना का है. जहां पर सीवर लाइन का काम चल रहा है, सीवर लाइन के बगल में ईंट रखी हुई थीं. एक पक्ष ईंट हटाने लगा तो दूसरा पक्ष हमलावर हो गया. मामूली कहासुनी के बाद दोनों पक्ष एक दूसरे से भिड़ गए और डंडे लाठी चलने लगे, जिसका एक वीडियो वायरल हुआ है.
बताया जाता है कि पहले भी दोनों पक्ष के बीच मारपीट की घटना हो चुकी हैं. ताजा मामले में दोनों पक्ष के लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों ओर से लाठी-डंडे और हॉकी से मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान ईंटें भी चलीं. घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची. मारपीट कर रहे लोगों को अलग किया. मारपीट की घटना में दोनों पक्ष ने लाठी-डंडे सरिया हॉकी और सड़क पर पड़ी ईंट का इस्तेमाल किया है.
मारपीट की इस घटना में दोनों पक्ष के कई लोग घायल हुए हैं. घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. दोनों पक्ष ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि इससे पहले भी दोनों पक्ष मारपीट कर चुके हैं. ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.