ETV Bharat / state

गड्ढे में मिले दो युवकों के शव, एक के हाथ में बंधा मिला कपड़ा तो दूसरे की खुली मिली पैंट... - ईटीवी भारत यूपी न्यूज

अयोध्या के हैदरगंज थाना क्षेत्र में सड़क किनारे गड्ढे में दो युवकों के शव मिले हैं. दोनों युवक प्रतापगढ़ के रहने वाले बताए जा रहे हैं. फिलहाल परिजनों को घटना की सूचना देकर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

etv bharat
घटनास्थल की जांच पड़ताल करते पुलिस अधिकारी
author img

By

Published : Jun 24, 2022, 12:41 PM IST

अयोध्या: हैदरगंज थाना क्षेत्र में जाना बाजार बाईपास के नजदीक सड़क किनारे गड्ढे में दो युवकों के शव मिले हैं. शुक्रवार की भोर ग्रामीणों ने शव देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष हैदरगंज पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

बता दें कि मृतक युवकों में एक की पहचान रवि मोदनवाल (25) तो दूसरा जितेंद्र मोदनवाल (32) निवासी प्रतापगढ़ के रूप में हुई है. एक युवक के एक हाथ में कपड़ा बंधा है और दूसरे की पैंट खुली मिली है. इसके साथ ही पीठ पर चोट के निशान पाए गए हैं. माना जा रहा है कि किसी अन्य जगह पर घटना को अंजाम देकर शव को वहां पर फेंका गया है.

घटनास्थल की जांच करते हुए और मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी

यह भी पढ़ें- संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, ससुरालियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज

शव मिलने की खबर फैलते ही मौके ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. मौके पर क्षेत्राधिकारी बीकापुर प्रमोद कुमार, क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी और एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे हैं. फॉरेंसिक टीम भी मौके पर मौजूद है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी है. मृतकों के परिजन अयोध्या पहुंच रहे हैं. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अयोध्या: हैदरगंज थाना क्षेत्र में जाना बाजार बाईपास के नजदीक सड़क किनारे गड्ढे में दो युवकों के शव मिले हैं. शुक्रवार की भोर ग्रामीणों ने शव देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष हैदरगंज पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

बता दें कि मृतक युवकों में एक की पहचान रवि मोदनवाल (25) तो दूसरा जितेंद्र मोदनवाल (32) निवासी प्रतापगढ़ के रूप में हुई है. एक युवक के एक हाथ में कपड़ा बंधा है और दूसरे की पैंट खुली मिली है. इसके साथ ही पीठ पर चोट के निशान पाए गए हैं. माना जा रहा है कि किसी अन्य जगह पर घटना को अंजाम देकर शव को वहां पर फेंका गया है.

घटनास्थल की जांच करते हुए और मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी

यह भी पढ़ें- संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, ससुरालियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज

शव मिलने की खबर फैलते ही मौके ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. मौके पर क्षेत्राधिकारी बीकापुर प्रमोद कुमार, क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी और एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे हैं. फॉरेंसिक टीम भी मौके पर मौजूद है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी है. मृतकों के परिजन अयोध्या पहुंच रहे हैं. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.