अयोध्या: जिले की क्राइम ब्रांच और इनायत नगर पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों बैंक उपभोक्ताओं को फोन कर उनके एटीएम के पिन व ओटीपी हासिल कर खाते से पैसा निकाल लेते थे. यही नहीं इनके गिरोह में शामिल लोग एटीएम बदलकर भी पैसे निकालने में माहिर हैं. इन लोगों ने इनायत नगर क्षेत्र के कई बैंकधारकों को लाखों की चपत लगाई है.
क्राइम ब्रांच ने मुखबिर की सूचना पर इन दोनों साइबर अपराधियों को इनायत नगर पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साइबर अपराधी विकास यादव और हिमांशु चौरसिया कोतवाली रुदौली के मांगी चांदपुर के रहने वाले हैं. दरअसल ये दोनों अपराधी बैंक उपभोक्ताओं को गुमराह कर उनके एटीएम के पिन ओटीपी हासिल कर लेते थे. यह ग्रामीण बैंक उपभोक्ताओं से कहते थे कि आपका एटीएम कार्ड एक्सपायर्ड हो रहा है पिन बता दीजिए. पिन जानने के बाद दोबारा कॉल कर ओटीपी भी हासिल कर लेते थे. यही नहीं इस गिरोह के सदस्य एटीएम काउंटर पर पहुंचे ग्रामीण उपभोक्ताओं को गुमराह कर एटीएम बदल देते थे और पैसे निकाल लेते थे.
पुलिस को गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. इस दौरान पुलिस ने दोनों साइबर अपराधियों के पास से बैंक खाते से निकाले गए 35200 रुपए, 9 एटीएम कार्ड, 1 एटीएम , 4 सिम कार्ड , पासबुक समेत इंडिका कार बरामद की है.