अयोध्या: जनपद के मवई थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हाईवे पर ट्रक में अचानक आग लग गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पीआरवी 924 और डायल 112 ने तत्परता दिखाते हुए आग को काबू करने का प्रयास किया. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इसके साथ ही मौके पर पुलिस जवानों की सक्रियता के चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया.
जनपद में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. ट्रक में भारी मात्रा में जनरल स्टोर का सामान लोड किया गया था. यह ट्रक एयरटेल लखनऊ से अयोध्या की ओर जा रहा था. वहीं 12 जून की सुबह एनएच 28 पर जा रहे ट्रक में लोगों ने धुआं उठता हुआ देखा. इसकी सूचना पीआरबी 924 के माध्यम से पटरंगा थाना और टैंगों को दी गई.
घटना की सूचना मिलने पर पीआरवी 924 और डायल 112 के जवानों ने ओवरब्रिज के आगे ट्रक को रुकवाया. वहां पानी की उचित व्यवस्था न होने पर ट्रक को पास के एक निजी होटल पहुंचाया गया. पुलिस के जवानों और होटल के स्टाफ ने मिलकर कड़ी मशक्कत कर आग पर नियंत्रण पाया.
पुलिस ने बताया कि ट्रक में आग पूरी तरह फैल चुकी थी, लेकिन समय से इसकी जानकारी होने से एक बड़े हादसे को टालने में कामयाबी मिल सकी. आग पर नियंत्रण पाने के बाद ट्रक में भरे सामान को नीचे उतारा गया. इसके साथ ही पुलिस इस घटना में मामला दर्ज कर कारणों की जांच में जुट गई है.