अयोध्याः देशभर में इस समय कश्मीर से अन्च्छेद 370 हटने का जश्न जोरशोर से मनाया जा रहा है. वहीं भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या से तिरंगा लेकर कुछ नौजवानों का जत्था सोमवार को कश्मीर के लिए रवाना हुआ है. विधायक वेद प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में श्रीनगर के लाल चौक पर 15 अगस्त को तिरंगा फहराने के लिए जत्था रवाना हुआ. भाजपा महिला मोर्चा की महिलाओं ने कश्मीर जाने वालों को टीका लगाकर और राखी बांधकर विदा किया.
इसे भी पढ़ेंः- अयोध्या: संतों ने फूंका राहुल गांधी का पुतला,मुर्दाबाद के लगाए नारे
श्यामा प्रसाद मुखर्जी के संकल्प को पूरा करते हुए कश्मीर में एक झंडा, एक निशान, एक विधान लागू हो गया है. आज पूरा विश्व प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की तरफ देख रहा है. 14 अगस्त को हम इंडिया गेट पर तिरंगा फहराएंगे और 15 अगस्त को श्रीनगर के लाल चौक में फहराएंगे. पूरे देश से युवा तिरंगा यात्रा में जा रहे हैं.
-वेद प्रकाश गुप्ता, विधायक