अयोध्या: अयोध्या-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार की शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें लखनऊ से अयोध्या की ओर आ रही एक क्रेटा कार भेलसर के पास सड़क के किनारे खड़ी बस में पीछे से जाकर टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि क्रेटा कार के परखच्चे उड़ गए. कार में सवार पांच लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए है. अस्पताल ले जाते समय तीन लोगों की रास्ते में ही मौत हो गई.
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक कोतवाली रुदौली क्षेत्र के भेलसर के पास लखनऊ अयोध्या हाईवे पर एक बस ढाबे के सामने खड़ी थी. एक तेज रफ्तार क्रेटा कार जो कि लखनऊ से अयोध्या की ओर जा रही थी. अचानक चालक द्वारा नियंत्रण खो देने के कारण कार पीछे से बस में जा टकराई. टक्कर में बस का पिछला हिस्सा बुरी तरह से चकनाचूर हो गया. तो वही क्रेटा कार के परखच्चे उड़ गए. इस भीषण हादसे में अस्पताल लाए गए पांच घायलों में से पति, पत्नी और बेटे की मौत हो गई . जबकि एक अन्य व्यक्ति और एक मासूम बच्ची बुरी तरह से जख्मी है. जिनका इलाज फैजाबाद जिला अस्पताल में चल रहा है.
यह भी पढ़ें-पीलीभीत: धान उतार रहे मजदूरों को कार ने रौंदा, 3 की मौत, 3 घायल
हादसे का कारण प्रथम दृष्टया वजह चालक द्वारा या तो वाहन से नियंत्रण खो देना या फिर नींद आ जाना बताया जा रहा है. घटना इतनी दर्दनाक है कि हादसे के शिकार लोगों की अभी तक शिनाख्त तक नहीं हो पाई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप